कांटी थाना में तोड़फोड़ व बवाल में 150 अज्ञात असामाजिक तत्त्वों पर प्राथमिकी

कांटी थाना में तोड़फोड़ व बवाल में 150 अज्ञात असामाजिक तत्त्वों पर प्राथमिकी

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 1:16 AM
an image

-शिवम की मौत के बाद सात घंटे तक हुआ था बवाल

-पुलिस टीम के साथ की गयी थी मारपीट व रोड़ेबाजी

मुजफ्फरपुर.

कांटी थाना हाजत में हुए आर्म्स एक्ट के आरोपी युवक आनंद कुमार उर्फ शिवम की मौत के बाद बवाल व तोड़फोड़ मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पीएसआइ शिव शंकर सिंह के लिखित आवेदन पर 150 अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आरोपियों को वीडियो फुटेज व फोटो से चिन्हित करने में जुट गयी है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में पीएसआइ शिव शंकर सिंह ने बताया है कि आर्म्स एक्ट के आरोपी कांटी थाना के कलवारी गांव निवासी आनंद कुमार उर्फ शिवम के द्वारा पांच फरवरी की देर रात 3:30 बजे थाना हाजत में आत्महत्या कर ली गयी. जिसकी सूचना परिजनों को दे दी गयी. छह फरवरी की सुबह 10 बजे परिजन के अतिरिक्त 100 से 150 असामाजिक तत्व थाना परिसर व इसके आसपास जमा हो गए. पुलिस प्रशासन के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी , गाली- गलौज करते हुए कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा ईंट व पत्थर जान मारने की नीयत से पुलिस पर बरसाने लगे. थाना परिसर में रखे टेबल , कुर्सी, टेबल का शीशा, आरओ, थाना परिसर में रखे हुए वायरलेस सेट आदि को नष्ट कर दिया. जो सीसीटीवी में कैद हुआ. थाना परिसर में मौजूद कई पुलिस पदाधिकारी व कर्मी पर जानलेवा हमला किया गया. उनका इलाज कराया जा रहा है. असामाजिक तत्वों के द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डाला गया है. सरकारी संपत्ति को नुकसान किया गया है. यह घटना सुबह के नौ से 12 बजे के बीच में घटी है. इसको थाना परिसर में उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों ने देखा है. घटना के समय सभी वरीय पदाधिकारी परिसर में मौजूद थे.

आर्म्स एक्ट में शिवम पर हुई थी प्राथमिकी

शिवम की हाजत में मौत से पहले पांच फरवरी की दोपहर 2: 30 बजे तत्कालीन थानेदार सुधाकर पांडेय के बयान पर आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसमें बताया गया था कि पहाड़पुर फोरलेन पर हुए अजीत कुमार की बाइक छिनतई के मामले में चार फरवरी की रात 11 बजे गिरफ्तार किये गये आनंद कुमार उर्फ शिवम के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर उसको साथ लेकर कलवारी गांव पहुंचा. उसके घर की तलाशी के लिए गवाह को खोजा लेकिन, ठंड की रात होने के कारण कोई भी नहीं मिला. उसके परिजन को गवाह बनने को कहा तो वो इनकार कर दिया. फिर, गृहरक्षक उमानाथ राणा व जय शंकर राय को गवाह बनाकर तलाशी नियमों का पालन कर आनंद कुमार उर्फ शिवम झा के घर के सामने बने मवेशी के घर में एक टेबल पर कपड़ा का मोटरी रखा हुआ था. जिसे हटाने पर एक देशी कट्टा बरामद किया गया. दूसरे कमरे में टेबल पर किताब के नीचे एक आधार कार्ड मिला. जो अजीत कुमार से लूटा गया था. जिसे जब्त करके थाना लाया गया था. जब्ती सूची पर शिवम का हस्ताक्षर कराया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version