बैंक मैनेजर ने शादी टूटने से डिप्रेशन में जाकर किया सुसाइड, लड़की पर प्राथमिकी दर्ज
FIR lodged against the girl
बैंक मैनेजर ने शादी टूटने से डिप्रेशन में जाकर किया सुसाइड, लड़की पर प्राथमिकी दर्ज : मृतक के भाई के बयान पर सदर थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी : सुसाइड नोट में लड़की व उसके परिवार के लोगों पर आरोप : कटिहार में पोस्टिंग के दौरान लड़की से हुआ था प्यार संवाददाता, मुजफ्फरपुर लड़की के शादी से इनकार से डिप्रेशन में गये एक बैंक मैनेजर ने सुसाइड कर लिया है. घटना सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर इलाके की है. चार दिन पहले हुई इस घटना से परिवार के साथ- साथ उसके मोहल्ले के लोग भी काफी आहत है. मामले को लेकर मृतक बैंक मैनेजर के भाई ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कटिहार जिले की रहने वाली लड़की व उसके परिवार के सदस्यों को साजिश के तहत शादी तय करके तोड़ने व सुसाइड के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. उसके सुसाइड नोट के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में बैंक मैनेजर के भाई ने बताया है कि वह भगवानपुर इलाके का रहने वाला है. उसका भाई एक सरकारी बैंक में मैनेजर के पद पर भगवानपुर शाखा में कार्यरत था. यहां पोस्टिंग से पहले उसका भाई कटिहार जिला में शाखा प्रबंधक के पद पर नवंबर 2020 से अप्रैल 2022 तक कार्यरत था. उसी दौरान वहां एक लड़की के साथ प्रेम-प्रसंग में पड़ गया. लड़की के चक्कर में उसके भाई खुद को भूल गया. जब मामला बढ़ गया तो उसके परिवार की ओर से शादी करने को लेकर सहमति दे दी गयी. लड़की उसके भाई को रुपये भी ऐंठती थी. लड़की के परिवार के सदस्य शादी का प्रस्ताव लेकर उसके घर पर फरवरी 2024 को आये. उसके परिवार की ओर से शादी की स्वीकृति दे दी गयी. लेकिन, यहां से जाने के बाद लड़की के परिजन कोई संपर्क नहीं किया. लड़की उसके भाई के संपर्क में थी. जब उसके परिवार की ओर से लड़की के पिता से संपर्क साधा गया तो बोले कि वह शिक्षक से रिटायर्ड है व सामाजिक व्यक्ति है. हम अंतरजातीय विवाह नहीं करेंगे. उसके परिवार को मनाने कटिहार स्थित घर पर गए. लेकिन, लड़की के बहनोई के हस्तक्षेप के बाद वे लोग शादी से इनकार कर दिये. इसके बाद उसका भाई मानसिक रूप से बीमार रहने लगा. शादी नहीं होने से आहत उसके भाई ने सुसाइड नोट लिखकर अपनी जान दे दी. थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है