अवर प्रमंडल पदाधिकारी ने तीन थानों में कराया मामला दर्ज औराई. बागमती तटबंध को अवैध रूप से कटाव कर रैंप बनानेवाले अज्ञात लोगों पर सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी. इस संबंध में बागमती के अवर प्रमंडल पदाधिकारी ने तटबंध को काटकर बार-बार नुकसान पहुंचाने को लेकर औराई, कटरा एवं रुन्नीसैदपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. बाढ़ पूर्व तैयारी के क्रम में बागमती तटबंध का निरीक्षण किया गया था, जिसके बाद पाया गया था कि पुनः अज्ञात जेसीबी एवं बिना नंबर या प्लेट के वाहन द्वारा खनन के लिए रास्ता तैयार करने के क्रम में बांध को काटकर गाड़ी उतारने के लिए रैंप बनाया गया है. ज्ञात हो कि बागमती उत्तर एवं दक्षिण तटबंध पर दर्जनभर से अधिक जगहों पर खनन माफिया द्वारा डम्फर, ट्रैक्टर एवं जेसीबी उतारने के लिए बांध को काट कर रास्ता बनाया गया है. बारिश से पहले कई बार खानापूर्ति के लिए धर-पकड़ एवं कार्रवाई की गयी. अवैध रैंप निर्माण के क्रम में बारिश के समय बांध पर खतरा बना रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है