फॉरेस्टर को रौंदने में अज्ञात ट्रक चालक पर प्राथमिकी, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी

फॉरेस्टर को रौंदने में अज्ञात ट्रक चालक पर प्राथमिकी, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 1:42 AM

-ब्रह्मपुरा के एक निजी अस्पताल में चल रहा इलाज-पत्नी के बयान पर दर्ज की गयी है एफआइआर मुजफ्फरपुर. ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के समीप फॉरेस्टर रविशंकर श्रीवास्तव को कुचलने की घटना में शुक्रवार को पत्नी चंचला कुमारी के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें अज्ञात ट्रक के चालक को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ट्रक का पता लगाने के लिए बैरिया गोलंबर से लेकर भगवानपुर ओवरब्रिज तक की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. इधर, जख्मी फॉरेस्टर की हालत गंभीर बनी हुई है. ब्रह्मपुरा थानेदार सुभाष मुखिया ने बताया कि अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सीसीटीवी फुटेज से वाहन को चिन्हित किया जा रहा है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में चंचला कुमारी ने बताया है कि उनके पति फॉरेस्ट विभाग में कार्यरत है. वह गुरुवार को अहियापुर स्थित आवास से ड्यूटी पर जा रहे थे. इस दौरान चांदनी चौक ओवरब्रिज के समीप अज्ञात ट्रक ने रौंद दिया था. गंभीर स्थिति में उसको इलाज के लिए बैरिया स्थित मां जानकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. वहां से ब्रह्मपुरा के एक निजी हॉस्पिटल में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इधर, फॉरेस्ट विभाग के अधिकारी ने बताया कि रविशंकर श्रीवास्तव उनके विभाग में वनपाल के पद पर कार्यरत है. उनकी औराई में पोस्टेड है. गुरुवार को बैरिया से चांदनी चौक के समीप उनका एक्सीडेंट हुआ है. संभावना यह भी है कि वे लोग बहुत तरह की रेड करते हैं, आरा मिल पर कार्रवाई करते हैं. इससे इनकार नहीं किया जा सकता है कि कोई प्रतिशोध में इस वारदात को अंजाम दिया हो. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. उनके जांच के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version