संवाददाता, मुजफ्फरपुर तिरहुत रेंज के आइजी शिवदीप वामनराव लांडे की अनुमति लिए बिना ही उनकी वर्दी वाली तस्वीर का विज्ञापन में इस्तेमाल करने को लेकर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें टैलेंट हंट शो के डायरेक्टर को नामजद आरोपी बनाया गया है. आइजी ने प्राथमिकी में बताया है कि शनिवार को एक दैनिक अखबार का अवलोकन कर रहे थे. इस दौरान प्रथम पृष्ट के दाहिनी ओर ऊपर में एक टैलेंट हंट शो का विज्ञापन छपा था. इसमें उनकी वर्दी पहने हुए तस्वीर का उपयोग किया गया है. उस विज्ञापन में मुस्तफा हुसैन को मैनेजिंग डायरेक्टर बताया गया है. उस विज्ञापन में उनकी तस्वीर का इस्तेमाल करने के लिए ना उनको कोई जानकारी दी गयी और ना ही उनसे कोई अनुमति ली गयी है. उनकी तस्वीर का इस्तेमाल कर आमजन को दिग्भ्रमित करने की कोशिश की गयी है. विज्ञापन में जो भी प्रयोजन है, उनको वह नहीं जानते हैं और ना ही उनके प्रोडक्ट्स का उपयोग किये हैं. इस दौरान उन कंपनियों के द्वारा उनके तस्वीर का इस्तेमाल करके लोगों को दिग्भ्रमित करना, ठगी और धोखाधड़ी करने के उद्देश्य से प्रचार प्रसार किया जा रहा है. इस प्रयोजक द्वारा बिना अनुमति पुलिस की छवि को धूमिल किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है