1.62 करोड़ का गुड्स मंगवाकर नहीं किया भुगतान, फर्म व लॉजिस्टिक्स कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी

1.62 करोड़ का गुड्स मंगवाकर नहीं किया भुगतान, फर्म व लॉजिस्टिक्स कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 12:25 AM

बंगलुरू की कंपनी के प्रतिनिधि ने दर्ज करायी प्राथमिकी

मुजफ्फरपुर.

नगर थाना क्षेत्र के छोटी कल्याणी इलाके में संचालित फोटो स्टोर के संचालक ने बंगलुरू की कंपनी से 1.62 करोड़ का गुड्स मंगवाया, लेकिन तीन वर्ष बाद भी उसका भुगतान नहीं किया. ऐसे में बंगलुरू की कंपनी के प्रतिनिधि ने संबंधित फर्म और लॉजिस्टिक्स संचालक के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कंपनी के राहुल कुमार ने थाने में दिये आवेदन में कहा है कि 2021 में छोटी कल्याणी के इस फर्म ने कुल 1.62 करोड़ का गुड्स ऑर्डर किया था. पटना की लाजिस्टिक्स कंपनी की ओर से बताया गया कि बताये गये पते पर ही गुड्स की डिलीवरी की गयी है. जब उन्होंने फर्म संचालक से संपर्क किया तो पहले तो वे बार-बार टालते रहे. इसके बाद उनका फोन नॉट रिचेबल आने लगा. इसपर उन्होंने लाजिस्टिक्स कंपनी से संपर्क किया और गुड्स की डिलीवरी का प्रमाण मांगा. इसके बाद से लाजिस्टिक्स कंपनी के प्रतिनिधि ने भी फोन उठाना बंद कर दिया. ऐसे में उन्हें संदेह है कि लाजिस्टिक्स कंपनी के प्रतिनिधि और फर्म संचालक ने मिलकर कंसाइनमेंट को गायब कर दिया है. साथ ही उनके पैसे नहीं दे रहे हैं. कंपनी के प्रतिनिधि के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. नगर थानाध्यक्ष शरत कुमार ने बताया कि पुलिस फर्म संचालक से पूछताछ करेगी. साथ ही लाजिस्टिक्स कंपनी के प्रतिनिधि का भी बयान दर्ज किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version