प्रशिक्षु दारोगा की मौत में जेल के सिपाही पर जहर देकर हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज

प्रशिक्षु दारोगा की मौत में जेल के सिपाही पर जहर देकर हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 12:36 AM

-मिठनपुरा थाने में मृतका के पिता के बयान पर दर्ज की गयी एफआइआर -प्रशिक्षु दारोगा के मोबाइल से सारा चैटिंग डिलीट करने का लगाया आरोप मुजफ्फरपुर. साइबर थाने में तैनात प्रशिक्षु दारोगा दीपिका कुमारी (26) की मौत में सेंट्रल जेल के सिपाही रोहित सिंह पर जहर देकर हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मृतका के पिता पटना के न्यू जगनपुरा रामकृष्णा नगर निवासी राजनंदन प्रसाद के बयान पर यह एफआइआर दर्ज की गयी है. इसमें बेटी के मोबाइल से सारा चैटिंग डिलिट करने, आधा अधूरा व फटा पत्र उसकी दूसरी बेटी के मोबाइल पर भेजने, शादी का बात चलने के बाद भी उसको तरह- तरह से परेशान करने का आरोप लगाया है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में राजनंदन प्रसाद ने बताया कि उसकी बेटी दीपिका कुमारी की 2017 की जेल में कक्षपाल के तौर पर नौकरी पक्की हुई. उसकी पहली पोस्टिंग मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल में हुई. दूसरी समस्तीपुर, तीसरी हाजीपुर हुई. दो साल के बाद दारोगा के पद पर नियुक्त हुई. उसकी पहली पोस्टिंग मुजफ्फरपुर साइबर थाने में हुई. बीते 27 जून की सुबह रोहित सिंह के नाम का व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर कॉल करके कहा कि उसकी बेटी ने कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया है. वह रोहित से पहले से परिचित थे. उसकी बेटी ने ही परिचय कराया था. इसके बाद उसने रोहित से आग्रह किया कि उसको तुरंत अस्पताल में भर्ती कराये. वे लोग भी पटना से अस्पताल पहुंच गये. वहां रोहित ने बताया कि रात में उनकी बेटी के आवास पर ही लक्ष्मीनारायण कॉलोनी के रोड नंबर पांच में रुके थे. सुबह में उठकर ड्यूटी चले गए. अस्पताल में रोहित ने उसकी बेटी का फोन उसको दिया. रोहित ने कहा कि फोन में निजी बातें होती है, उसको बहार आने से बदनामी होगी. इस बीच उसकी बच्ची ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. रोहित सिंह ने 6: 19 में फोन कर कहा कि उसकी बेटी की हालत बहुत खराब है. जबकि 6:36 में उसकी बड़ी पुत्री राखी से बातचीत हुई तो वह बिल्कुल ठीक थी. उसी रात में रोहित ने उसकी दूसरी पुत्री सोनम के मोबाइल पर एक वॉयस मैसेज भेजा, जो उसकी पुत्री दीपिका की थी. जब केस दर्ज कराने की बात कही तो उसने मना किया. जबकि परिवार में रोहित व दीपिका की शादी की बात चल रही थी. दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत और चैटिंग होती थी. रोहित ने डिलीट कर दिया है. उसकी पुत्री ने देहांत से पहले कई बार अपनी मां को रोहित के द्वारा परेशान करने की बात कही थी. मृतिका के पिता ने जबरन जहर खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version