110 मल्टीस्टोरीज बिल्डिंग की फायर ऑडिट, अग्नि सुरक्षा के मानकों का 60 प्रतिशत ही पालन

110 मल्टीस्टोरीज बिल्डिंग की फायर ऑडिट, अग्नि सुरक्षा के मानकों का 60 प्रतिशत ही पालन

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 10:01 PM
an image

-फायर ब्रिगेड ने जनवरी माह में 190 भवन के मालिक को था भेजा ऑडिट का नोटिस- 2021 से 23 में रेड़ा से 90 और नगर निगम को 100 से अधिक बिल्डिंग को मिला है अप्रूवल

मुजफ्फरपुर.

रेरा व नगर निगम से रजिस्टर्ड 110 मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग का जिला अग्निशमन विभाग ने फायर ऑडिट किया है. जांच के दौरान एक भी बिल्डिंग में फायर सेफ्टी का 100 प्रतिशत इंतजाम नहीं दिखा है. अग्नि सुरक्षा को लेकर राष्ट्रीय भवन संहिता के तहत जारी गाइडलाइन का 50 से 60 प्रतिशत तक पालन किया गया है. अग्निशमन विभाग की ओर से बिल्डिंग प्रबंधन को नोटिस दिया गया है. इसमें ऑडिट के दौरान जो भी कमियां पायी गयी है उसको 30 दिनों के अंदर में हर हाल में लगाने को कहा गया है. दूसरा नोटिस देकर फिर से ऑडिट किया जाएगा. अगर वहां भी कमी पायी गयी तो फिर से एक माह का मोहलत दिया जाएगा. तीसरी नोटिस के बाद भी अग्नि सुरक्षा का पालन नहीं कराया जाएगा तो सुरक्षा की दृष्टि से भवन को सील किया जाएगा. जिला सहायक अग्निशमन पदाधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया है कि नगर निगम व रेड़ा से 2021 से 2023 के बीच में 190 से अधिक मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग को रजिस्टर्ड किया गया है. इनमें से 110 बिल्डिंग का फायर ऑडिट किया गया है. किसी भी भवन में 100 प्रतिशत सुरक्षा का इंतजाम नहीं मिला है. फायर ब्रिगेड की ओर से उनको नोटिस दिया गया है. बाकी 80 बिल्डिंग की भी जल्द जांच की जायेगी. जानकारी हो कि शहर व उससे सटे ग्रामीण इलाकों में मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग की संख्या तेजी से बढ़ रही है. वर्तमान में 300 से अधिक बहुमंजिला इमारत है. इन सभी भवनों में अग्नि सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम कराने का निर्देश मुख्यालय ने जिला अग्निशमन विभाग को दिया है.

आवासीय तीन मंजिला मकान की भी फायर ऑडिट

शहर में अगर कोई व्यक्ति अपना तीन मंजिल से अधिक का मकान बना रखा है. इसमें रेंटर रखे हुए है. उसका भी ऑडिट किया जाएगा. जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि निजी भवनों की भी सूची तैयार की जा रही है. वहां फायर ऑडिट होगा. भवन के मालिक को अपने यहां अग्नि सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करना होगा.

मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग में आग पर काबू पाने के लिए नहीं है पुख्ता इंतजाम

जिला अग्निशमन विभाग को मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग में आग लगने पर सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम नहीं है. हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म की मदद से फायर ब्रिगेड के जवान मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग में फंसे लोगों को निकालते हैं या फिर वहां तक फायर मैन पहुंचता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version