300 से अधिक निजी स्कूल व कोचिंग की फायर ऑडिट होगी
00 से अधिक निजी स्कूल व कोचिंग की फायर ऑडिट होगी
-जिला अग्निशमन विभाग की टीम ने डीएवी स्कूल में बच्चाें को किया जागरूक -बिल्डिंग के बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थान को चिन्हित कर होगी कार्रवाई मुजफ्फरपुर. जिला के 300 से अधिक निजी स्कूल व कोचिंग सेंटर में अग्नि सुरक्षा को लेकर छात्र -छात्राओं को मॉक ड्रिल के माध्यम से जागरूक किया जाएगा. बड़े शहरों में कोचिंग संस्थानों में हुई अगलगी की घटना के बाद से मुख्यालय ने जिला अग्निशमन विभाग को अलर्ट करते हुए ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को अग्नि सुरक्षा के लिहाज से जागरूक करने व बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी. कमरे में धुआं भरने पर क्या करें. कैसे फायर सेफ्टी यंत्र फायर एक्सटिंग्विशर का प्रयोग करें. इन सभी बिंदुओं पर मॉक ड्रिल करके जागरूक करने के निर्देश दिये गये हैं. मुख्यालय ने अगले सात दिनों तक विशेष अभियान चलाने को लेकर टास्क दिया है. जिला सहायक अग्निशमन पदाधिकारी विनय सिंह के नेतृत्व में यह अभियान सोमवार से जिले में शुरू हो गया है. पहले दिन 27 निजी स्कूल व कोचिंग के करीब दो हजार से अधिक छात्र – छात्राओं को जागरूक किया गया. बखरी स्थित डीएवी स्कूल में 500 से अधिक बच्चों को मॉक ड्रिल के माध्यम से आग से बचाव की जानकारी दी गयी. दोपहर बाद दो दर्जन से अधिक कोचिंग संस्थान की जांच की गयी है. वहां पढ़ाई कर रहे बच्चों को जागरूक किया गया है. जिला सहायक अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि टीम ऐसे कोचिंग संस्थान को भी चिन्हित कर रही है जो बेसमेंट में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है