19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलड़ा किसुन गांव में लगी आग, दर्जन भर घर जले, छह सिलिंडर फटे

अख्तियारपुर परेया पंचायत के वार्ड-13 बलड़ा किशुन गांव स्थित महादलित टोला में शनिवार की दोपहर करीब लगी आग ने दर्जनों घरों को चपेट में ले लिया.

प्रतिनिधि, मनियारी

अख्तियारपुर परेया पंचायत के वार्ड-13 बलड़ा किशुन गांव स्थित महादलित टोला में शनिवार की दोपहर करीब लगी आग ने दर्जनों घरों को चपेट में ले लिया. अगलगी के दौरान करीब छह रसोई गैस सिलिंडर एक के बाद एक फटने लगे़ इससे पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गयी़ महिलाओं व बच्चों में चीख पुकार मच गयी. गैस सिलेंडर का मलबा पश्चिम दिशा में करीब एक किलोमीटर दूर पूर्व मुखिया राम आशीष राम के घर सामने व रामदास राम के दरवाजे पर जा गिरा. मीना देवी ने बताया कि मैं अपने पति व तीनों बच्चों के साथ दरवाजे पर ही बैठी थी़ इसी दौरान कुछ ही दूरी पर सिलिंडर का ऊपरी हिस्सा मेरे दरवाजे पर गिरा़ इसके बाद हमदोनों अपने बच्चों को लेकर घर के अंदर चले गये़

मुखिया उदय साह, सरपंच श्याम नंदन पंडित, सतीश सिंह आदि ने घटना की सूचना प्रखंड प्रशासन व फायर बिग्रेड को दी़ साथ ही खुद ग्रामीणों के साथ छह से अधिक पंपसेट चालू करवाकर आग पर काबू पाया़ तेज पछुआ हवा ने करीब 40 लोगों के घरों को अपनी आगोश में ले लिया. अगलगी में 20 घर जलकर राख हो गये़ वहीं दर्जनों झोपड़ीनुमा घर क्षतिग्रस्त हो गया़ ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत करके करीब चार घंटे बाद आग पर काबू पाया़ वहीं फायर बिग्रेड की छोटी गाड़ी के आग पर काबू पाने के बाद पहुंचने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की है़

30 साइकिल, बाइक, आभूषण सहित अन्य सामान जले

भीषण अग्निकांड में 30 से अधिक साइकिल, बाइक, सोने-चांदी के आभूषण, कपड़े, मजदूरी कर रखे अनाज, नगदी समेत आठ लाख से अधिक की संपत्ति जलने का दावा किया गया़ सीओ के निर्देश पर पहुंचे हल्का कर्मचारी जयशंकर कुमार ने क्षति का आकलन किया. बताया भीषण अग्निकांड में चंचल पासवान, जगन पासवान, महेश्वर पासवान, केदार पासवान, दीपू पासवान, दशरथ पासवान, जगलाल पासवान, राजेश पासवान, बिरजू पासवान, आलोक पासवान, किसन पासवान, अनुज पासवान, शिव जतन राम, राम जतन राम, शंकर राम, शिव चंद्र राम, राजेंद्र राम, राजेश राम, सोना देवी, नीलम देवी के घर जल गये़ वहीं सतन राम, रामदास राम, रामलाल राम, कुमोद पासवान, बिनोद पासवान समेत एक दर्जन भर आशियाना क्षतिग्रस्त हो गया.

एक मई को होनी है बेटी की शादी, अगलगी में सामान बर्बाद

अग्निपीड़िता नीलम देवी ने बताया कि एक मई को बेटी चांदनी की शादी है़ सारी तैयारियां पूरी कर ली थी़ भीषण अग्निकांड में घर तो जलने से बच गया है़ परंतु शादी के लिए रखे गये सामान अफरातफरी में बर्बाद हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें