अग्नि सुरक्षा को लेकर शहर में फायर ब्रिगेड ने निकाली जागरूकता रैली, बांटे गए पोस्टर

अग्नि सुरक्षा को लेकर शहर में फायर ब्रिगेड ने निकाली जागरूकता रैली, बांटे गए पोस्टर

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 9:30 PM

:: चंदवारा स्थित फायर ब्रिगेड के कार्यालय शुरू हुई रैली में 50 जवान हुए शामिल संवाददाता, मुजफ्फरपुर फोटो:: दीपक 8 आग से बचाव को लेकर जिला अग्निशमन विभाग की टीम ने मंगलवार को जागरूकता रैली निकाली. 50 जवानों के साथ चंदवारा स्थित फायर ब्रिगेड के कार्यालय से यह रैली शुरू हुई. फायर ब्रिगेड के अधिकारी व जवानों ने माइकिंग कर लोगों को जागरूक किया. चंदवारा, बनारस बैंक चौक, सरैयागंज टावर चौक होते हुए खुदीराम बोस पार्क पहुंची. वहां कैनोपी लगाकर मॉक ड्रिल व पंपलेट वितरण लोगों में किया गया. फिर इमलीचट्टी स्टेशन रोड मोतीझील पहुंची. वहां कैनेपी लगाकर पंपलेट बांटा गया. वहां से कल्याणी होते हुए क्लब रोड और पानी टंकी चौक होते हुए हाथी चौक होते हुए पक्की सराय चौक होते हुए बनारस बैंक चौक पहुंची. रैली में फायर मिक्स टेक्नोलॉजी की पांच वाहनों को भी शामिल किया गया था. इस पर अग्नि सुरक्षा को लेकर मुख्यालय से जारी गाइडलाइन का बैनर व पोस्टर लगाया गया था. जिला सहायक अग्निशमन पदाधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि अग्नि सुरक्षा को लेकर जागरूकता के लिए मुख्यालय के निर्देश पर यह रैली निकाली गयी है. गर्मी के कारण लगातार अगलगी की घटनाएं शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में हो रही है. जितने ज्यादा से ज्यादा लोग को जागरूक किया जाएगा. उतनी अगलगी की घटनाएं में कमी आएगी. इससे पहले शहर से लेकर गांव तक 200 से अधिक जगहों पर वाल पेंटिंग करके लोगों को आग से बचाव को लेकर जागरूक किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version