कांटी में दो जगह लगी आग, चार दर्जन घर जले
साइन पंचायत के मधुकर छपरा और गोदाई फुलकाहां के जोलगामा में रविवार की दोपहर हुई अगलगी में दर्जनों घर जल गये.
कांटी. साइन पंचायत के मधुकर छपरा और गोदाई फुलकाहां के जोलगामा में रविवार की दोपहर हुई अगलगी में दर्जनों घर जल गये. इससे लगभग चार दर्जन परिवार बेघर हो गये़ अगलगी में लाखों रुपये की संपत्ति जल गयी. लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी. फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. ग्रामीणों ने बताया कि तेज पछुआ हवा के कारण आग इतनी तेजी से फैली कि लोग घर से सामान भी नहीं निकाल सके़ सभी का अनाज, कपड़ा, फर्नीचर, बर्तन सहित अन्य सामान घर के साथ ही जल गया. घटना की सूचना पर कांटी थाना, पानापुर करियात थाना और एनटीपीसी के सीआइएसएफ का अग्निशमन दस्ता घटनास्थल पर पहुंचा. कर्मियों के साथ मिलकर ग्रामीण काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सके. जोलगामा से सटे मधुकर छपरा के सकल साह, भरोस पंडित, फौजदार पंडित, दीनानाथ पंडित, मुनटुन पंडित, कैलाश साह, लक्ष्मण पंडित, लालू पंडित, डांगर पंडित और रामबाबू पंडित के घर के साथ बथान भी जल गया.