प्रतिनिधि, मोतीपुर बरूराज थाना क्षेत्र के सिरसिया चौक स्थित एक साइकिल एवं बाइक रिपेयरिंग की दुकान में रविवार की रात आग लग गयी. घटना में दुकान में रखे कंप्रेशर मशीन, साइकिल, अन्य मशीनरी पार्ट्स सहित करीब ढाई लाख रुपये का सामान खाक हो गया. पीड़ित दुकानदार थाना क्षेत्र के नरवारा फकीरटोली गांव निवासी मो नसरुद्दीन ने अज्ञात के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज करायी है. बताया है कि वह घटना के पूर्व संध्या में अपनी दुकान बंदकर घर चले गये. सुबह पास के दुकानदार दुकान खोलने पहुंचे तो घटना की जानकारी मिली. पीड़ित ने बताया कि दुकान के अंदर कंप्रेशर मशीन, हवा टंकी, एक नयी और पांच पुरानी साइकिल, नया टायर, साइकिल व बाइक के पार्ट्स समेत करीब ढाई लाख रुपये के सामान जल गये. थानाध्यक्ष संजीव कुमार दुबे ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है