मुजफ्फरपुर जिले के NH57 स्थित बेनिबाद चौक के पास शुक्रवार की सुबह आलू से लदे एक ट्रक में अचानक आग लग गई. इस घटना के बाद मौके पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा है. जानकारी प्राप्त होने के बाद दमकल की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. हालांकि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन ट्रक में लदा लाखों रुपये का आलू जलकर राख हो गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दरभंगा से मुजफ्फरपुर बाजार समिति की ओर आलू से लदा एक ट्रक जा रहा था. इस दौरान NH 57 पर गायघट के बेनिवाद के पास ट्रक पुल के रैलिंग को तोड़ते हुए बीच सड़क पर पलट गई. गाड़ी के पलटते ही उसमें आग लग गई और देखते ही देखते ट्रक के एक हिस्से में आग लग गई और फिर आग की तेज लपटों में पूरी ट्रक धु-धु कर जल गई. आग लगते ही ट्रक के ड्राइवर और खालसी ने छलांग लगा दी और अपनी जान बचा ली.
https://twitter.com/mrabhishek9386/status/1585925627907280896
अचानक जलते हुए ट्रक को देख मौके पर मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे और मौके पर अफरा तफरी मच गई. इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा फायर टीम को घटना की सूचना दी गई. सूचना प्राप्त होते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और करीब घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन इस आग ट्रक के साथ- साथ लाखों का आलू पूरी तरह से राख हो गया.
स्थानीय लोगों द्वारा घटना के संदर्भ में बताया गया कि ट्रक में आलू लोड था. जो की पूरी तरह से ट्रक के साथ जल कर खाक हो गया. गनीमत थी की ट्रक पलटने के बाद पुल के नीच पानी में नहीं गिरा नहीं तो ड्राइवर और कंडक्टर की जान चली जाती. ड्राइवर और कंडक्टर ने बड़ी मुश्किल से जलती ट्रक से अपनी जान बचाई.