मिठनपुरा थाना क्षेत्र के गौशाला रोड मस्जिद चौक की घटना
फायर ब्रिगेड की चार दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मिठनपुरा थाना क्षेत्र के गौशाला रोड स्थित मस्जिद चौक के समीप इलेक्ट्रॉनिक दुकान में सोमवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. देखते ही देखते कुछ ही देर में आग पूरे दुकान में फैल गयी. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन, आग की तेल लपटों के सामने उनकी एक प्रयास नहीं चली. अगलगी की घटना के बाद आसपास के दुकानदारों व स्थानीय लोगों के बीच में अफरा- तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. दुकानदार संजय कुमार से सूचना मिलने के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बचाव कार्य शुरू किया. अग्निशमन विभाग की चार दमकल ने डेढ़ घंटे से अधिक की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया. इस घटना में करीब दस लाख रुपये की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
जिला सहायक अग्निशमन पदाधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से रामबाग निवासी संजय कुमार की इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग लगी है. घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद टीम मौके पर पहुंच गयी. आसपास के दुकानों में आग ना फैले इसके लिए बड़ी छोटी चार दमकल लगाया गया. इस घटना में संजय कुमार की इलेक्ट्रॉनिक दुकान पूरी तरह से जल गयी. उनके द्वारा जले हुए सामानों की सूची अग्निशमन विभाग को सौंपी गयी है. उनका कहना है कि फायर ब्रिगेड की टीम लगातार लोगों को अग्नि सुरक्षा को लेकर जागरूक कर रही है. लेकिन, कोई भी दुकानदार अपने यहां फायर सेफ्टी यंत्र या अग्नि रोधी उपाय नहीं रखता है. इस वजह से आग कुछ ही देर में फैल जाता है.