सरैया में कचरे के ढेर में लगी आग
सरैया में कचरे के ढेर में लगी आग
सरैया. सरैया बाजार स्थित बाया नदी पुल के नीचे कचड़े के ढेर में बुधवार की शाम अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गयी. आग की लपट देख कर लोग इधर-उधर भागने लगे. फायर ब्रिगेड की दो-दो गाड़ियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाया नदी पुल पर दोनों तरफ फल, मछली सहित अन्य सामग्रियों की दर्जनों दुकानें अवैध रूप से लगती है. सभी दुकानदार दुकान के सभी कचड़े को नदी में फेंक देते हैं. इस कारण नदी में कचड़े का ढेर लगा हुआ था. किसी व्यक्ति ने बीड़ी, सिगरेट पीकर पुल के नीचे फेंक दिया था. बताया कि बाया नदी पुल सहित पूरे सरैया में अवैध कब्जा कर सड़क किनारे दुकानें सजायी जाती है.