चलते ट्रक में लगी आग, 12 लाख के मधुमक्खी के बक्से जले

चलते ट्रक में लगी आग, 12 लाख के मधुमक्खी के बक्से जले

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 10:10 PM

लखनऊ से 20 किलोमीटर पहले उन्नाव के समीप हुई घटना प्रतिनिधि, मीनापुर प्रखंड के बहबल बाजार के अरुण कुमार के मधुमक्खी से भरे 325 बक्से से भरी गाड़ी लखनऊ से 20 किलोमीटर पहले उन्नाव के समीप जल गयी. बताया गया कि शनिवार की सुबह करीब पांच बजे उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा से बाराबंकी सीएनजी ट्रक से मधुमक्खी से भरा 325 बक्सा लेकर जा रहे थे़ इस दौरान रास्ते में अचानक गाड़ी में आग लग गयी. जब तक कुछ समझ पाते, गाड़ी में पूरी तरह आग लग गयी. किसी तरह जान बचाकर चालक समेत सभी लोग गाड़ी से निकल गये. गाड़ी में रखा लगभग 12 लाख रुपये का मधुमक्खी से भरे बक्से जल गये. बताया गया कि गाड़ी के इंजन में आग लगने से हादसा हुआ. घंटों बाद अग्निशमन दस्ता आग बुझाने पहुंचा. वह कई वर्षों से मधुमक्खी पालन कर परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे. ऐसे में पूरे परिवार पर आर्थिक संकट छा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version