सकरा में आग लगने दो घर जले, सात बकरियां जलीं

सकरा प्रखंड की सकरा वाजिद पंचायत के नरसिंहपुर गांव में रविवार को आग लगने से विश्वनाथ राम एवं नरेश राम के घर सहित घर में रखे दो लाख रुपये की संपत्ति जल गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 1:41 AM

सकरा़ प्रखंड की सकरा वाजिद पंचायत के नरसिंहपुर गांव में रविवार को आग लगने से विश्वनाथ राम एवं नरेश राम के घर सहित घर में रखे दो लाख रुपये की संपत्ति जल गयी. इस दौरान घर में बंधी सात बकरियों की भी जलने से मौत हो गयी. लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आग और बेकाबू हो गयी. सूचना पर पहुंचे मुखिया अजय कुमार एवं डीलर सकल राम ने मामले की सूचना मिनी फायर ब्रिगेड को दी, जिसके पहुंचने पर लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. बताया गया कि रविवार की दोपहर विश्वनाथ के घर में आग लग गयी़ धीरे-धीरे नरेश के घर में फैल गयी, जिससे घर में रखे कपड़ा, बर्तन, अनाज, बिछावन सहित अन्य सामान जल गये. साथ ही बंधी हुई सात बकरियाें की मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version