शॉर्ट सर्किट से कपड़ा दुकान में लगी आग

शॉर्ट सर्किट से कपड़ा दुकान में लगी आग

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 9:50 PM

तुर्की के छाजन गोला चौक पर हुई घटना, 15 लाख की क्षति का अनुमान प्रतिनिधि, कुढ़नी तुर्की थाना के छाजन गोला चौक पर कपड़े की दुकान में भीषण अगलगी की घटना हुई. घटना शुक्रवार की रात करीब ढाई बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से हुई़ शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने कुछ ही देर में पूरे दुकान को अपनी आगोश में ले लिया. आग के विकराल रूप धारण करने पर आसपास के लोगों को पता चला. जबतक लोग शोर मचाते, तब तक आग दुकान की चारों तरफ फैल चुकी थी. मुखिया सुमंगल सहनी ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. लेकिन फायर ब्रिगेड के आने से पहले ही सब कुछ खाक हो चुका था. पीड़ित दुकानदार कुंदन कुमार ने बताया कि दुकान में कपड़ा, शृंगार समेत अन्य सामान भी थे. देर रात होने के कारण आग पर काबू पाने सफलता नहीं मिली. बताया कि आग लगने से कपड़ा समेत 15 लाख का सामान जल गया. तुर्की थानाप्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version