कमरे में लगी आग, जिंदा जल गये मामा-भांजी

कमरे में लगी आग, जिंदा जल गये मामा-भांजी

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 6:48 AM
an image

कांटी के पठान टोली गर्म चौक के समीप देर शाम हुई वारदात मीरा देवी और उसके पुत्र मयंक की बच गयी जान : फायर ब्रिगेड ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू : मोतीपुर के बतरौल गांव का रहने वाला था मृतक : डीएसपी पश्चिमी, थानेदार समेत कई अधिकारी पहुंचे संवाददाता, मुजफ्फरपुर कांटी थाना क्षेत्र के पठान टोली गर्म चौक के समीप मंगलवार की शाम एक दो मंजिला मकान के द्वितीय तल पर आग लग गयी, जिसमें जिंदा जल कर मिथिलेश कुमार (38) व शालू कुमारी (16) की मौत हो गयी. दोनों रिश्ते में मामा-भांजी थे. मामा का शव कमरे से और भांजी का शव बाथरूम से बरामद किया गया है. दोनों का शव जल गया था. आग बुझाने के दौरान पत्नी मीरा देवी (30) और उसका सात साल का पुत्र मयंक कुमार कमरे में ही फंस गया था. मोहल्ले के सुमित कुमार ने दोनों मां- बेटे को सुरक्षित कमरे से बाहर निकाला. कमरे से पेट्रोल की गंध आ रही थी. आग लगने की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. कांटी थानेदार सुधाकर पांडेय पुलिस टीम के साथ पहुंचे. फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. डेढ़ घंटे से अधिक की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया. कमरे में धुआं भरने के कारण आग बुझाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद भी पुलिस टीम के साथ पहुंचे. हालांकि, घटना का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. एफएसएल की टीम के आने तक मकान को सील कर दिया गया है. कोट घर में चार लोग थे. इसमें दो की मौत हो गयी है. मृतक की पत्नी व सात साल का बेटा सुरक्षित है. एफएसएल की रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. परिजनों का बयान दर्ज नहीं हो पाया है. छानबीन की जा रही है. अभिषेक आनंद, डीएसपी पश्चिमी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version