शॉर्ट सर्किट से दो साइबर कैफे में लगी आग

शॉर्ट सर्किट से दो साइबर कैफे में लगी आग

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 10:21 PM

दोनों कैफे संचालक ने बिजली कर्मी पर दर्ज करायी प्राथमिकी प्रतिनिधि, हथौड़ीहथौड़ी थाना से 100 मीटर की दूरी पर स्थित रामदेव मार्केट में बिजली तार में शॉर्ट सर्किट होने से दो साइबर कैफे की दुकान पूरी तरह जल गयी. दुकानदार हथौड़ी गांव निवासी छोटेलाल साह के पुत्र ललन कुमार साह और चुन्नू साह के पुत्र दीपक कुमार ने बिजली विभाग के कर्मियों पर थाने में एफआइआर दर्ज करायी है. इसमें बताया है कि सोमवार की सुबह से ही बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट हो रहा था. इसकी सूचना हम दोनों दुकानदारों ने बिजली कर्मियों को दी थी. लेकिन उनकी लापरवाही के कारण हमारा साइबर कैफे जल गया. घटना में करीब तीन से चार लाख रुपये का लैपटॉप एवं फोटो स्टेट की मशीन जल गयी. थानाध्यक्ष मोहम्मद आलम ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version