पीड़ित दुकानदारों ने दुश्मनी से दुकान में आग लगाने का लगाया आरोप औराई. पुराना थाना रोड स्थित जिला परिषद के पास गुरुवार की देर रात लगी आग से दो दुकानें जल गयी़ं इसमें दो फ्रीजर समेत दुकान के अन्य सामान नष्ट हो गये़ घटना में करीब तीन लाख रुपये की क्षति होने का दावा किया गया है. पीड़ित दुकानदार संजीत कुमार व अजीत कुमार ने थाना व अंचल कार्यालय को आवेदन देकर सहयोग की गुहार लगायी है. लोगों ने बताया कि 12 बजे रात में आग लगी, जिसमें दुकान जल गयी़ पीड़ित दोनों भाई दुकान से परिवार चलाता था. पीड़ित दुकानदारों का आरोप लगाते हुए कहा कि किसी ने दुश्मनी से दुकान में आग लगा दी है, जब धुआं घर तक पहुंचा तब शोर मचा गया़ इसके बाद अग्निशमन विभाग की टीम और आसपास के लोग पहुंचे, तब तक सारा सामान जल चुका था. अग्निशमन विभाग की टीम के दीपक कुमार ने बताया कि 20 मिनट में दोनों दुकान में आग फैल गयी़ जागरूकता व बचाव कार्य से बाइक स्पेयर्स व मरम्मत की दुकान बच गयी. साहेबगंज :: तीन घर व पांच मवेशी जले, पांच लाख का नुकसान साहेबगंज. प्रखंड के तेलियाछपड़ा में गुरुवार की रात आग लगने से सुदिष्ट महतो, आदित्य कुमार व सरस्वती देवी के घर जल गये. साथ ही पांच बकरियां भी जल गयीं. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. घटना में कपड़ा, बरतन, अनाज समेत पांच लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है