खाना बनाने के दौरान लगी आग, पांच घर सहित लाखों की संपत्ति जली

खाना बनाने के दौरान लगी आग, पांच घर सहित लाखों की संपत्ति जली

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 1:02 AM

मोतीपुर. मोतीपुर थाना क्षेत्र के नरियार गांव में खाना बनाने के दौरान आग लगने से पांच घरों में आग लग गयी. लाखों की संपत्ति जल गयी. दमकल की दो गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अग्निपीड़ितों में रामप्रवेश राम, राजकिशोर राम, लालबाबू राम, दशरथ राम व मंटुन राम शामिल हैं. बताया जाता है कि रामप्रवेश राम के घर में खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी ने देखते ही देखते आसपास के घरों के पांच घरो को अपने आगोश में ले लिया. मुखिया ललन कुमार यादव ने मौके पर पहुंच कर अग्निपीड़ितों को ढाढ़स बंधाया. अंचलाधिकारी रुचि कुमारी ने बताया कि मौके पर राजस्व कर्मचारी को क्षति का आकलन के लिए भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version