सिलिंडर लीक होने से अगलगी, दंपती व साल भर की मासूम झुलसी

सिलिंडर लीक होने से अगलगी, दंपती व साल भर की मासूम झुलसी

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 10:18 PM
an image

=सिकंदरपुर थाना के बालूघाट वार्ड नंबर 15 की घटना

=फायर ब्रिगेड टीम ने की कड़ी मशक्कत, बुझी आग=दंपती व बच्ची का एसकेएमसीएच में हो रहा इलाज

मुजफ्फरपुर.

सिकंदरपुर थाना के बालूघाट मोहल्ला स्थित वार्ड नंबर 15 में दिवाली की रात गैस सिलिंडर में लीकेज होने से कमलेश सहनी की घर आग लग गयी. घटना के समय किचन में मौजूद राजवंती देवी (41) व एक साल की मासूम आग की जद में आने से पूरी तरह झुल गयीं. बचाने गये कमलेश भी झुलस गये. सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. सिकंदरपुर थानेदार दारोगा रमन राज ने बताया कि अब तक की छानबीन में घटना को लेकर यह जानकारी मिली है कि कमलेश के घर खाना बन रहा था. इस बीच एक बच्ची छुरछुरी जला रही थी. जलने के बाद उसका एक हिस्सा सिलिंडर की पाइप में सट गया. इससे गैस लीकेज होने लगी और आग लग गयी. फिलहाल झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है. इधर, एसकेएमसीएच में इलाजरत राजवंती देवी 75 प्रतिशत झुलस गयीं हैं. उनके परिजन इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version