सदर अस्पताल में फायर हाइड्रेंट सिस्टम नहीं हुआ चालू, भेजा गया नोटिस
सदर अस्पताल में फायर हाइड्रेंट सिस्टम नहीं हुआ चालू, भेजा गया नोटिस
मुजफ्फरपुर.
सदर अस्पताल में अग्नि सुरक्षा को लगाया लगाया फायर हाइड्रेंट सिस्टम बंद पड़ा हुआ है. इसको लेकर जिला सहायक अग्निशमन पदाधिकारी विनय कुमार सिंह ने नोटिस भेजा है. सदर अस्पताल प्रबंधन को जल्द से जल्द हाइड्रेंट सिस्टम को चालू करने को कहा है. इसके अलावा ऑडिट के दौरान जिन- जिन वार्ड में अग्नि सुरक्षा में कमियां पायी गयी है उसको दुरुस्त करने को लेकर निर्देश दिया गया है. एमसीएच वार्ड, पैथोलॉजी समेत अन्य विभागों में अग्नि सुरक्षा का पर्याप्त इंतजाम नहीं मिला. इन विभागों में एबीसी और सीओटू टाइप फायर एक्सटिंग्विशर यंत्र लगाने को लेकर निर्देश दिया है.सिस्टम बंद मिला
सहायक अग्निशमन पदाधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया है कि सदर अस्पताल का फायर ऑडिट किया गया है. इस दौरान वहां जो नया फायर हाइड्रेंट सिस्टम लगाया गया है, वह बंद मिला है. उसको चालू हालत में रखने को लेकर नोटिस भेजा गया है. इसके अलावा अन्य जो कमियां ऑडिट के दौरान पायी गयी है, उसको भी दुरुस्त करने को लेकर निर्देश दिया गया है. वहीं, एसकेएमसीएच में लगाया गया फायर हाइड्रेंट सिस्टम चालू तो हो गया लेकिन, ऑटो मोड में है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है