बिहार: मुजफ्फरपुर में जनविश्वास रैली के लिए पटना जा रही बस में लगी आग, बाल-बाल बचे लोग

जनविश्वास रैली में शामिल होने के लिए पटना जा रही एक बस में देर रात को आग लग गयी. जानिए पूरा मामला..

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 3, 2024 12:23 PM

मुजफ्फरपुर में एक यात्री बस में आग लगने से भगदड़ मच गयी. घटना मोतीपुर थाना क्षेत्र की है जहां नरियार नवादा में शनिवार की देर रात एक यात्री बस में आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने बस को पूरी तरह अपनी आगोश में ले लिया. बीच सड़क पर बस धू-धू करके जलने लगी. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. आनन फानन में घटनास्थल पर पहुंचे दमकल ने आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि इस बस में सवार होकर लोग पटना में महागठबंधन की आयोजित रैली में हिस्सा लेने जा रहे थे.

पटना जा रही बस में लगी आग

बताया जाता है कि बस मोतिहारी के ढाका से पटना जा रही थी. रविवार को पटना में महागठबंधन की जनविश्वास रैली में शामिल होने के लिए दर्जनों लोग जा रहे थे. तभी बस में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. चालक ने सड़क किनारे बस को खड़ी कर दी. आनन फानन में यात्रियों ने बस से उतर कर जान बचायी. मौके पर देर रात तक पुलिस कैंप कर रही थी.

पटना में महागठबंधन की रैली..

गौरतलब है कि पटना के गांधी मैदान में रविवार को महागठबंधन की जनविश्वास रैली होने जा रही है. राजद का दावा है कि इस रैली में करीब 10 लाख लोग शामिल होंगे. वहीं इस रैली में शामिल होने के लिए महागठबंधन के कार्यकर्ताओं का पटना पहुंचना रविवार शाम से ही शुरू हो गया था.

विपक्ष के दिग्गजों का होगा जुटान

बताते चलें कि विपक्ष इस रैली के जरिए अपनी ताकत का प्रदर्शन करेगा. इस रैली को सफल बनाने के लिए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने जनविश्वास यात्रा के दौरान लोगाें को आमंत्रित किया था. उन्हें बड़ी संख्या में पटना पहुंचने का आग्रह किया गया था. वहीं इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व सांसद राहुल गांधी भी शामिल होंगे. यूपी के पूर्व सीएम समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव भी इस रैली में हिस्सा लेंगे. जबकि वामदलों के नेता डी राजा, सीतारम येचुरी समेत अन्य नेता भी इस रैली को संबोधित करेंगे.

Next Article

Exit mobile version