26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंट के वेयरहाउस में आग, हाजीपुर से मंगवायीं दमकल, आठ घंटे बाद काबू

पेंट के वेयरहाउस में आग, हाजीपुर सेमंगवायीं दमकल, आठ घंटे बाद काबू

-देर रात लोडिंग-अनलोडिंग के बाद बंद किया गया था गोदाम, तड़के तीन बजे अचानक उठने लगी लपटें – चार बजे अग्निशमन विभाग को दी सूचना, दिन के एक बजे तक आग पर काबू पाने के लिए जुटी रही टीम मुजफ्फरपुर. सदर थाना क्षेत्र के दिघरा स्थित एक पेंट कंपनी के वेयरहाउस में बुधवार तड़के भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गयी. देखते ही देखते आग ने पूरे वेयरहाउस को अपनी जद में ले लिया. जबतक स्थानीय लोग मौके पर पहुंचते आग चारों ओर फैल चुकी थी. सुबह करीब चार बजे वेयरहाउस संचालक के मौके पर पहुंचने पर उन्होंने अग्निशमन विभाग को फोन कर घटना की जानकारी दी. इसके कुछ ही देर बाद दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, लेकिन आग बेकाबू हो चुकी थी. यह देख बैकअप में छह और गाड़ियाें को बुलाया गया. यहां तक कि हाजीपुर से भी दो बड़ी गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया. इसके बाद भी दोपहर एक बजे तक अग्निशमन विभाग के अधिकारी और जवान आग पर काबू पाने के लिए संघर्ष करते दिखे. विभाग की तत्परता के कारण वेयरहाउस के आधे हिस्से को जलने से बचा लिया गया. जानकारी के अनुसार वेयरआउस में देर रात तक लोडिंग-अनलोडिंग का काम हुआ था. इसके बाद जैसे ही वेयरहाउस को बंद कर कर्मी और अधिकारी निकले. इसके कुछ ही देर बाद लगभग तीन बजे वहां शॉर्ट-सर्किट हुआ. इस कारण आग लगी और पेंट के संपर्क में आते ही इसने विकराल रूप धारण कर लिया. जब दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची तो आग की लपट इतनी तेज थी कि अग्निशमन कर्मी भी नजदीक जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे. यह देख सूचना देकर कुल सात बड़ी और एक छोटी गाड़ी को मौके पर बुलाया गया. बीच-बीच में गोदाम से आग के बीच कुछ फटने की जोरदार आवाज भी आ रही थी. जिला अग्निशमन पदाधिकारी विनय कुमार ने बताया कि रात्रि में आग लगने की सूचना मिलने के कुछ ही देर बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी थी, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि जिले की आठ गाड़ियों को उसमें लगाने के बाद भी करीब आठ घंटे बाद उसपर काबू पाया गया. बीच में स्थिति बिगड़ता देख हाजीपुर से दो गाड़ियां मंगवायी गयी. —- शाम में मलबे से निकला धुआं शाम में जानकारी मिली कि पेंट के जले हुए मलबे से फिर से धुआं निकल रहा है. सूचना के बाद पुन: दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है. साथ ही वेयरहाउस संचालक को कहा गया कि जेसीबी की मदद से मलबा को अलग कराएं ताकि जो हिस्सा जलने से बचा है. आग की पकड़ वहां तक न पहुंचे. फायर ऑफिसर ने बताया कि काफी कोशिश के बाद आधे वेयरहाउस को जलने से बचा लिया गया है. उन्होंने कहा कि आग से कितने का नुकसान हुआ है. अबतक इसका आकलन नहीं हो सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें