Bihar News: आग की लपटों से घिरे पिकअप को भगाता रहा ड्राइवर, खुले जगह में पहुंचाकर खुद कूदा बाहर
मुजफ्फरपुर में फूस लेकर जा रहा एक पिकअप वैन अचानक हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया और वैन में आग लग गयी. ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए वैन को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जिससे बड़ी अनहोनी टली.
मुजफ्फरपुर के सरैया स्थित अजीजपुर में रविवार को एक पिकअप वैन आग के हवाले हो गयी. हाईटेंशन तार की चपेट में आने से वैन में आग लगी और देखते ही देखते वैन धू-धू कर जल उठा. वैन पर फूस लदा हुआ था. ड्राइवर की सूझबूझ से उसकी जान बच गयी और बड़ी अनहोनी भी टल गयी लेकिन फूस लदा वैन आग में जलकर खाक हो गया.
पिकअप ड्राइवर अर्जुन कुमार वैन को लेकर कमालपुरा से अजीजपुर जा रहा था. फूस को लोड करके जा रहे वैन में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गयी. लेकिन इस दौरान ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय दिया और वैन छोड़कर नहीं भागा. आग की लौ बढ़ती रही लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी को सुरक्षित जगह पर पहुंचाकर दम लिया.
वैन ड्राइवर ने जलती गाड़ी को एक स्कूल कैंपस तक पहुंचाया और समय रहते गाड़ी से बाहर निकल गया. लोगों का कहना है कि गाड़ी में आग जिस जगह लगी थी वहां आस-पास कई दुकानें भी थी. अगर उसी जगह पर आग के हवाले हुई गाड़ी को छोड़ दिया जाता तो कुछ भी बड़ी अनहोनी हो सकती थी. लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से ये संभावित हादसा टाला गया. रविवार को स्कूल भी बंद था इसलिए किसी भी तरह का खतरा भी कैंपस में नहीं था.
Published By: Thakur Shaktilochan