Loading election data...

Bihar News: मुजफ्फरपुर में चलती बस में लगी आग, लपटों के बीच यात्रियों ने कूदकर बचाई अपनी जान

मुजफ्फरपुर में एक चलती बस में धू धू कर आग लग गयी. बस में सवार यात्रियों और चालक व खलासी ने कूदकर अपनी जान बचायी. बस में आग की वजह अभी सामने नहीं आई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2022 10:34 AM

मुजफ्फरपुर में एक चलती बस में आग लग जाने से हड़कंप मच गया. इस घटना में कई बस सवार बाल-बाल बच गये. यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई है. बस के ड्राइवर और खलासी ने भी समय रहते खुद की जान बचा ली और बाहर निकल गये. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया.

मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना क्षेत्र अंतर्गत बलिया चौक के पास की ये घटना है. जिस बस में आग लगी वो मुजफ्फरपुर से पटना की ओर जा रही थी. अचानक बस में आग लग गयी और धीरे-धीरे आग की लपटें तेज होने लगी. आग लगने के बाद यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. आग जबतक विकराल रूप धारण करता उससे पहले ही सभी यात्री आनन-फानन में बाहर निकले और अपनी जान बचाई.

आग लगने के ठीक बाद ही बस के ड्राइवर और खलासी उतरकर फरार हो गये थे. यात्रियों को उन्होंने अपने भाग्य भरोसे छोड़ दिया था. बस में आग लगा देख स्थानीय लोग फौरन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी जद्दोजहद के बाद बस में लगी आग पर काबू पाया.

Also Read: भागलपुर, बांका और मधेपुरा में संदेहास्पद स्थिति में 37 की मौत, सभी को पेट दर्द व धड़कन बढ़ने की थी शिकायत

एयर कंडिशन बस में लगी आग की वजह अभी सामने नहीं आई है. फिलहाल पुलिस को बस के मालिक व चालक की तलाश है. बता दें कि मुजफ्फरपुर में एक गोदाम में भी आग लगने की घटना सामने आयी है. गोला रोड स्थित अन्नपूर्णा सेल्स की गोदाम में आग लगी जिसका धुआं सुबह तक देखा गया. दमकल की टीम ने आकर आग पर काबू पाया. ये आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी.

Next Article

Exit mobile version