12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तार के स्पार्क होने से निकली चिंगारी से लगी आग

तार के स्पार्क होने से निकली चिंगारी से लगी आग

मड़वन. करजा थाना क्षेत्र के करजा अनंत में गुरुवार की दोपहर आग लगने से दो घर जलकर राख हो गया. सुबोध पासवान की गाय की झुलसने से मौके पर मौत हो गयी. घर में रखे अनाज, कपड़ा, बर्तन एवं अन्य सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गया है. पीड़ित परिवार में बबिता देवी व सुबोध पासवान शामिल हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि घर के ऊपर से बिजली के 11 हजार हाइटेंशन तार गुजरा है. तेज हवा के कारण तार के स्पार्क करने से चिंगारी निकली. इसके बाद आग की लपटें तेज हो गयी. लोगों ने इसकी सूचना करजा पुलिस व दमकल को दी. सरैया से एक दमकल को मौके पर भेजा. स्थानीय लोगों व दमकल कर्मियों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. महम्मदपुर खाजे में अलाव के आग से एक अजय पटेल के जलावन रखा घर जलकर राख हो गया. अंचलाधिकारी ममता कुमारी ने बताया कि अग्निपीड़ितों में दो घर जलकर राख हो गया है. मौके पर राजस्व कर्मचारी को भेज क्षति का आकलन करवाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें