Loading election data...

मारपीट के दौरान फायरिंग, गोली लगने से तीन लोग जख्मी

मारपीट के दौरान फायरिंग, गोली लगने से तीन लोग जख्मी

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 1:04 AM
an image

प्रतिनिधि, मोतीपुर

राजेपुर ओपी क्षेत्र के अनदौल गांव में रविवार को हुई मारपीट के दौरान गोली चलने से तीन लोग जख्मी हो गये. वहीं चोट लगने से भी दो लोग जख्मी हो गये़ वहीं तीन घायलों को पीएचसी से रेफर कर दिया गया़ पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है़

बताया गया कि गोली लगने से नुनू मियां के पुत्र मेराज हुसैन, एजाज हुसैन तथा दूसरे पक्ष के मोहम्मद वसीम घायल हो गये़ मेराज हुसैन के बाएं पैर में दो गोलियां और वसीम के हाथ में गोली लगी है़ एजाज हुसैन के सीना और पेट में गोली लगी है. सरफराज हुसैन चोटिल हुआ है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मेराज हुसैन, एजाज हुसैन और सरफराज हुसैन को साहेबगंज पीएचसी में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने सभी को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया है. वहीं मोहमद वसीम ने अपना इलाज मेहसी पीएचसी में कराया है. मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने तीन खोखा और चार कारतूस बरामद किया है. एसडीपीओ सरैया चंदन कुमार ने घटनास्थल पर जाकर मामले की छानबीन की. पीड़ित परिवार का बयान दर्ज किया गया. मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए ओपी अध्यक्ष को निर्देश दिये. मामले के गंभीरता को देखते हुए राजेपुर पुलिस के साथ साहेबगंज, बरूराज और देवरिया थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची. ओपी अध्यक्ष राधेश्याम ने बताया कि शनिवार की रात अंदौल गांव में एक परिवार के यहां पूजा-मटकोर में ऑर्केस्ट्रा का कार्यक्रम था. उसमें मोहम्मद वसीम के चालक और मोहम्मद नुनू के पुत्र के बीच मारपीट हो गयी़ उसके बाद दोनों पक्ष घर चले गये. ओपी अध्यक्ष ने बताया कि मोहम्मद नुनू और वसीम के परिवार के बीच करीब 10 वर्षेां से भूमि विवाद चला आ रहा है. इसी बीच ऑर्केस्ट्रा के झगड़े को लेकर दोनों पक्ष रविवार को आमने-सामने आ गये. मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

पहला पक्ष – पहले पीटा, फिर मार दी गोली

मोहम्मद नुनू का आरोप है कि उनकी जमीन पर वसीम का परिवार कब्जा नहीं होने दे रहा है. शनिवार की रात मारपीट होने के बाद जब रविवार की सुबह उसके पुत्र फुलवारिया अपनी दुकान पर जा रहे थे, उस दौरान वसीम ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके पुत्र मेराज हुसैन, एजाज हुसैन और सरफराज हुसैन को पहले पीटा, फिर गोली मार दी. सरफराज हुसैन का पैर तोड़ दिया.

दूसरा पक्ष – मड़ई बनाने से रोकने पर किया हमला

दूसरे पक्ष के जख्मी मोहम्मद वसीम ने बताया कि उनका परिवार मस्जिद को कुछ जमीन डोनेट किया है, जिस पर बार-बार नुनू मियां का परिवार कब्जा करना चाहता है. रविवार को भी नुनू मियां का परिवार उक्त भूमि पर कब्जा करने की नीयत से मड़ई बनाने जा रहे थे. उनके परिजनों ने रोकने का प्रयास किया तो पूरा परिवार उनके परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया. फायरिंग करने लगे. जब वे मौके पर पहुंचे तो उनपर फरसा से वार कर दिया, जिससे सिर फट गया. मोहमद वसीम का आरोप है कि उसके हाथ में भी गोली मारी गयी. उनके चाचा तनवीर अहमद पर भी फायरिंग की गयी, जिसमें वे बाल-बाल बच गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version