कथैया थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर में हुई घटना, एक खोखा जब्त मुखिया पति व ठेकेदार को पुलिस ने आठ घंटे हिरासत में रखा मौके से क्षतिग्रस्त स्कार्पियो और बाइक जब्त, दहशत का माहौल प्रतिनिधि, मोतीपुर कथैया थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में चहारदीवारी निर्माण को लेकर शुक्रवार को ठेकेदार और मुखिया पति मनोज कुमार सिंह के बीच भिड़ंत हो गयी. इस दौरान दो राउंड फायरिंग की गयी. भिड़ंत के दौरान मुखिया पति की कार को क्षतिग्रस्त भी कर दिया गया. विद्यालय परिसर में गोली उस समय चली, जब बच्चे एमडीएम खा रहे थे. गोली चलते ही डरे-सहमे बच्चे थाली फेंककर गिरते-पड़ते भागे. इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी और घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मुखिया पति मनोज कुमार सिंह और ठेकेदार हरेंद्र सिंह के दामाद विकास कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की़ वह वैशाली जिला के रामदौली बिदुपुर का रहने वाला है. पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने मुखिया पति की क्षतिग्रस्त कार और एक हाइस्पीड बाइक भी जब्त की है. घटना को लेकर इलाके में दहशत का माहौल है. हिरासत में लिये गये विकास कुमार ने बताया कि उसका ससुराल देवरिया थाना क्षेत्र के चांद परना गांव में है. प्रधानाध्यापक के सहमति पत्र के आधार पर उसके ससुर हरेंद्र सिंह उक्त विद्यालय में चहारदीवारी का निर्माण करा रहे हैं. शुक्रवार की सुबह करीब 10.30 बजे मुखिया पति 10-15 लोगों को लेकर विद्यालय परिसर पहुंचे और उसके ससुर हरेंद्र सिंह की पिटाई करने लगे. जब विरोध किया तो उनके साथ आये लोगों ने दो चक्र गोलियां चला दी, जिससे ग्रामीण मौके पर पहुंच गये. उसके बाद हमलावर भाग निकले. मुखिया पति मनोज कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय में कार्य पंचायत की योजनाओं में से हो रहा है. शुक्रवार को वे कार्य की जानकारी लेने स्कूल गये थे, जहां उनके साथ मारपीट की गयी. उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. मुखिया पति ने अपने समर्थकों द्वारा गोली चलाये जाने की घटना से इंकार किया है. गोली चलने के दौरान बच्चे खा रहे थे एमडीएम प्रधानाध्यापक बाबूलाल प्रसाद ने बताया कि विद्यालय में चहारदीवारी का निर्माण हो रहा है. शुक्रवार को करीब डेढ़ सौ बच्चे विद्यालय आये थे. दस बजे के बाद आधा से अधिक बच्चे एमडीएम खाकर जा चुके थे. शेष बच्चे खाने के लिए बैठे थे. तभी दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया. अचानक से गोलियां चलने लगी, जिससे दहशत फैल गयी. एमडीएम खाने के लिए बैठे बच्चे थाली फेंककर भागने लगे. थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि विद्यालय परिसर में गोली चलने की बात सामने आ रही है. एक खोखा बरामद किया गया है. ठेकेदार हरेंद्र सिंह की शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है