सदर अस्पताल में पहुंचा पहला चमकी बुखार का केस
सदर अस्पताल में पहुंचा पहला चमकी बुखार का केस
मुजफ्फरपुर. सदर अस्पताल में इस साल का पहला चमकी बुखार का केस आया है. पीड़ित बच्चा को पीकू वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. पीड़ित बच्चा तुर्की का चार साल का अमन कुमार है. सोमवार की सुबह आठ बजे परिजन उसे निजी वाहन से लेकर एमसीएच में पहुंचे. बच्चा का इलाज एइएस प्रोटोकॉल के अनुसार चिकित्सक कर रहे हैं. जांच के लिए सैंपल एसकेएमसीएच भेजा गया है. इससे पहले पीआइसीयू वार्ड में चमकी-बुखार के लक्षण वाले एक भी बच्चे को भर्ती नहीं किया गया था. उपाधीक्षक डॉ एन के चौधरी ने बताया कि पीड़ित बच्चे की रिपोर्ट मुख्यालय भेजी गयी है. जांच के बाद ही पुष्टि हो पाएगी कि एइएस है या नहीं. इस साल अब तक 25 बच्चे एइएस से पीड़ित हो चुके हैं. इसमें 13 मुजफ्फरपुर के हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है