मुजफ्फरपुर. प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही व उनके तीन बॉडीगार्ड की हत्या के मामले में एक फरवरी को सुनवाई होगी. बता दें कि लकड़ी ढाई मोहल्ला में अधिवक्ता डीलर के घर पर आशुतोष शाही की हत्या कर दी गयी थी. दो बाइक से पहुंचे चार शूटरों ने इसे अंजाम दिया था. इसमें उनके तीन बॉडीगार्ड को भी गोली लगी थी. एक बॉडीगार्ड की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी, जबकि दो ने इलाज में दम तोड़ा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है