पीजी की पहली मेधा सूची, कल से विभागों व कॉलेजों में दाखिला
पीजी की पहली मेधा सूची, कल से विभागों व कॉलेजों में दाखिला
-हाइ कटऑफ से 55 प्रतिशत से अधिक स्टूडेंट्स का नाम मेरिट लिस्ट में नहीं
मुजफ्फरपुर.
बीआरएबीयू ने पीजी सत्र 2024-26 में नामांकन के लिए पहली मेधा सूची जारी कर दी है.10 से 20 फरवरी तक चयनित स्टूडेंट्स को आवंटित संस्थान में दाखिला लेना है. हाइ कटऑफ से आवेदन करने वालों में से 55 प्रतिशत से अधिक अभ्यर्थियाें का नाम पहली सूची में नहीं आ सका है. शुक्रवार को कोटिवार कटऑफ जारी किया गया था, जबकि अगले दिन उस कटऑफ के तहत आने वाले स्टूडेंट्स की सूची जारी की है. विवि की वेबसाइट पर अपलोड करने के साथ ही संबंधित विभागों व कॉलेजों को भी यह सूची भेज दी गयी है. सभी पीजी विभागाध्यक्षों व प्राचार्यों को कहा गया है कि मेधा सूची आवेदन में दिये गये ब्योरे के आधार पर जारी की गयी है. इसमें स्नातक के अंकों को आधार बनाया गया है. ऐसे में नामांकन के समय गहनता से आवेदन से प्रमाणपत्रों का मिलान कर लें. यदि आवेदन में दर्ज ब्योरे से प्रमाणपत्र भिन्न पाया जाता है तो अभ्यर्थी का नामांकन नहीं लेना है. इसके साथ ही अभ्यर्थियों को भी कहा गया है कि वे आवंटित कॉलेजों में ससमय दाखिला लें. यदि वे नामांकन नहीं लेते हैं तो दूसरी सूची में उनका दावा मान्य नहीं होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है