स्नातक नामांकन : आज जारी होगी पहली मेधा सूची, 1.10 लाख स्टूडेंट्स होंगे शामिल

स्नातक नामांकन : आज जारी होगी पहली मेधा सूची, 1.10 लाख स्टूडेंट्स होंगे शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2024 9:07 PM

मुजफ्फरपुर.

बीआरएबीयू की ओर से बुधवार को स्नातक सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए पहली मेधा सूची जारी की जाएगी. पहली सूची में 110623 छात्र-छात्राओं को कॉलेज आवंटित किया गया है. आवंटित कॉलेजों में विद्यार्थियों को 6 से 15 जून तक नामांकन लेना होगा. यदि वे आवंटित कॉलेज में दाखिला नहीं लेते हैं तो अगली सूची में उनकी दावेदारी समाप्त कर दी जाएगी. इस वर्ष 1.62 लाख छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था. नामांकन को लेकर विश्वविद्यालय की ओर से 39 अंगीभूत, 3 गवर्नमेंट के साथ ही सभी संबद्ध काॅलेजाें में भी दिशानिर्देश दिया गया है. कहा गया है कि सूची में जिन छात्र-छात्राओं का नाम होगा. उनका ही नामांकन संस्थान में लेना है. साथ ही इस वर्ष मान्यता नहीं मिलने के कारण करीब डेढ़ दर्जन कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया नहीं हो सकी. इन कॉलेजों का प्रस्ताव सरकार से स्वीकृत होना है. कॉलेजों को निर्देश दिया गया है कि नामांकन के लिए पहुंचने वाले विद्यार्थियों के प्रमाणपत्रों की गहनता से जांच करें. यदि आवेदन में कोटि या किसी अन्य कोटा का जिक्र हो तो उसका प्रमाणपत्र नामांकन के समय दिखाना होगा. प्रमाणपत्र नहीं होने की स्थिति में ऐसे विद्यार्थियों का नामांकन नहीं लेने को कहा गया है. बता दें कि इस वर्ष इंटर का परिणाम बेहतर रहा है. ऐसे में उम्मीद है कि प्रीमियर कॉलेजों में नामांकन के लिए कटऑफ हाई होगा. विशेषकर इतिहास, मनोविज्ञान, हिंदी, जूलॉजी जैसे विषय जिसमें सबसे अधिक स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है. इनमें कटऑफ अधिक होगा. नामांकन के दौरान मोबाइल नंबर और ईमेल आइडी अनिवार्य :स्नातक में नामांकन के लिए इस वर्ष से विद्यार्थियों को मोबाइल नंबर और ईमेल आइडी अनिवार्य रूप से देना होगा. विश्वविद्यालय की ओर से निर्देश दिया गया है कि कक्षाओं के संचालन, परीक्षा, फॉर्म भराने समेत अन्य जानकारी सीधे छात्र के मोबाइल और ईमेल पर संदेश के माध्यम से दी जाएगी. इसको लेकर विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से मोबाइल नंबर देने को कहा गया है. अलग-अलग विषयों का वाट्सएप ग्रुप बनेगा और इसमें विवि की ओर से दी जाने वाली सूचनाएं भी प्रेषित की जाएंगी. ड्राप आउट रेशियो को कम करने के लिए भी यह पहल की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version