मुजफ्फरपुर. सरकारी व निजी डीएलएड प्रशिक्षण संस्थानाें में नामांकन के लिए 2 जुलाई काे पहली मेरिट लिस्ट जारी होगी. चयनित अभ्यर्थियाें के लिये आवंटित संस्थानों में 3 से 8 जुलाई तक नामांकन की तिथि तय की गयी है. जिले के 4 सरकारी व 15 निजी प्रशिक्षण संस्थानाें में नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. जिले के सरकारी काॅलेजाें में 800 सीट निर्धारित है. वहीं निजी काॅलेजाें में भी करीब तीन हजार से अधिक सीट है. पिछले सप्ताह तक आवेदन की प्रक्रिया पूरी करके अभ्यर्थी अब मेरिट लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं. समिति की ओर से सभी संस्थानाें काे निर्देश दिया गया है कि 8 जुलाई तक चयनित अभ्यर्थियाें का नामांकन लेकर उनकी सूची 9 जुलाई तक पाेर्टल पर अपलाेड कर देंगे. वहीं, जाे अभ्यर्थी आवंटित संस्थान में नामांकन लेना नहीं चाहते हैं, वे 3 से 8 जुलाई तक पाेर्टल पर स्लाइड अप का विकल्प चुनकर संस्थान बदलने का आवेदन कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए उन्हें पहले चयनित संस्थान में नामांकन लेना हाेगा. डीएलएड प्रशिक्षण सत्र 2024-25 के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियाें से काॅलेज के विकल्प के साथ 26 जून तक आवेदन मांगा गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है