पॉलिटेक्निक संस्थानों में पहले राउंड के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

पॉलिटेक्निक संस्थानों में पहले राउंड के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 10:24 PM

मुजफ्फरपुर. पॉलिटेक्निक संस्थानों में पहले राउंड के लिए नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई. जिले में राजकीय पॉलिटेक्निक नया टोला व राजकीय महिला पॉलिटेक्निक बेला में भी नामांकन के लिए विद्यार्थी पहुंचे. छात्रों को विभाग की ओर से निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार दस्तावेज के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने थे. पहले दिन राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में कुल 9 छात्राओं ने नामांकन व 12 ने अपग्रेड कराया. इसमें सिविल में सबसे अधिक छह व इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रानिक्स व कंप्यूटर साइंस में 1-1 छात्रा ने दाखिला लिया. वहीं राजकीय पॉलिटेक्निक में 21 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया व 8 ने अपग्रेड का विकल्प चुना. संस्थान में सिविल में सबसे अधिक 9, इलेक्ट्रिकल में 4, कंप्यूटर साइंस में 6 और इलेक्ट्रानिक्स में 2 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया. वहीं पहले दिन मैकेनिकल में खाता नहीं खुला. इससे पहले विद्यार्थियों का बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन कराया गया. उसके बाद दस्तावेज की जांच की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version