स्नातक के फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा 9 से

स्नातक के फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा 9 से

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 1:22 AM

मुजफ्फरपुर.

बीआरएबीयू के स्नातक सत्र 2024-28 के फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा 9 जनवरी से शुरू होगी. इस परीक्षा के लिये मुजफ्फरपुर सहित 5 जिलाें के 56 केंद्र बने हैं.परीक्षा विभाग की ओर से 9 से 27 जनवरी तक का कार्यक्रम जारी हुआ है. पेपर दाे शिफ्ट में होंगे. पहले शिफ्ट में सुबह 9 से दाेपहर 12 बजे व दूसरे शिफ्ट में दाेपहर एक से शाम चार बजे तक परीक्षा होगी. इसमें करीब 1.60 लाख परीक्षार्थी शामिल हाेंगे. मुजफ्फरपुर के 33 काॅलेजाें के लिए 16 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसके साथ ही सीतामढ़ी में 7, वैशाली में 16, बेतिया में छह और माेतिहारी में 11 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.

कब किस कोर्स की परीक्षा

कार्यक्रम के तहत 9 से 11 जनवरी तक एमजेसी, 13 से 16 जनवरी तक एमआइसी व 17 से 20 जनवरी तक एमडीसी की परीक्षा हाेगी. इसके बाद एमआइएल के लिए 21 व 22 जनवरी, वैल्यू एडेड काेर्स के लिए 23 व 24 जनवरी और स्किल इनहेंसमेंट काेर्स के लिए 25 व 27 जनवरी की तिथि निर्धारित की गयी है.

स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर के लिए बने केंद्र

मुजफ्फरपुर-

एलएस काॅलेज, एलएनटी काॅलेज, आरबीबीएम काॅलेज, आरडीएस काॅलेज, रामेश्वर काॅलेज, एमडीडीएम काॅलेज, एमपीएस साइंस काॅलेज, एमएसकेबी काॅलेज, नीतीश्वर महाविद्यालय, डाॅ. राम मनाेहर लाेहिया स्मारक काॅलेज, सीएन काॅलेज साहेबगंज, जीवछ काॅलेज माेतीपुर, डाॅ. जगन्नाथ मिश्रा काॅलेज, एसएनएस काॅलेज, रामश्रेष्ठ सिंह काॅलेज चाेचहां व नीतीश्वर सिंह डिग्री महाविद्यालय सरमस्तपुर

सीतामढ़ी-

एसआरकेजी काॅलेज, एसएलके काॅलेज, आरएसएस महिला काॅलेज, आरएसएस साइंस काॅलेज, उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरुकुल डिग्री काॅलेज डुमरा, महेश्वर प्रसाद शाही काॅलेज व रघुनाथ झा डिग्री महाविद्यालय

वैशाली-

आरएन काॅलेज हाजीपुर, डीसी काॅलेज हाजीपुर, वैशाली महिला काॅलेज, लालगंज काॅलेज लालगंज, एलएन काॅलेज हाजीपुर, समता काॅलेज जंदाहा, अवध बिहारी सिंह काॅलेज लालगंज, एनएन काॅलेज सिंघारा, एसएनएस काॅलेज हाजीपुर, यमुना नंद किशाेर शुक्ला काॅलेज हाजीपुर, भगवती शांति काॅलेज लाेमा राजापाकड़, राम लगन राय डिग्री काॅलेज राजापाकड़, बीएमडी काॅलेज दयालपुर, श्री बाबूलाल राय सुमित्रा सिन्हा डिग्री काॅलेज गाेराैल, पवन कुमार झा डिग्री काॅलेज लाेमा व अक्षयवट काॅलेज महुआ

बेतिया-

आरएलएसवाइ काॅलेज, एमजेके काॅलेज, टीपी वर्मा काॅलेज पश्चिम चंपारण, सब डिवीजनल गवर्नमेंट डिग्री काॅलेज बगहा, बीबीएन काॅलेज बगहा व बाबा भगत राय डिग्री महाविद्यालय तेल्हुआ नाैतन

माेतिहारी-

एमएस काॅलेज, एलएनडी काॅलेज, एसएनएस काॅलेज, डाॅ. एसकेएस विमेंस काॅलेज, एसआरएपी काॅलेज बड़ाचकिया, पंडित उगम पांडेय काॅलेज, आशा काॅलेज ऑफ प्राेफेशनल स्टडीज, अशर्फी कुंवर राम रतन राय महाविद्यालय काेटवा राेड, आदर्श चंपारण डिग्री महाविद्यालय काेटवा, केसीटीसी काॅलेज रक्साैल व एनजीएम डिग्री महाविद्यालय भेलाही

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version