प्रथम सेमेस्टर के स्टूडेंट्स ने भरा त्रुटिपूर्ण फॉर्म, करना होगा सुधार

प्रथम सेमेस्टर के स्टूडेंट्स ने भरा त्रुटिपूर्ण फॉर्म, करना होगा सुधार

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 1:47 AM

-50 प्रतिशत से अधिक पेपर में फेल होने पर सभी पेपर की देनी होगी परीक्षा

मुजफ्फरपुर.

बीआरएबीयू की ओर से भरे जा रहे स्नातक प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी मिली है. इसके बाद विवि ने छात्र-छात्राओं को निर्देश दिये हैं. कहा है कि च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत 50 प्रतिशत से अधिक विषयों में फेल होने वाले स्टूडेंट्स को सभी विषयों की परीक्षा देनी होगी. 50 प्रतिशत से कम विषयों में फेल या प्रमोटेड होने पर संबंधित पेपर की ही परीक्षा देनी होगी. दरअसल, परीक्षा फाॅर्म भरने के समय विश्वविद्यालय के स्तर से किसी प्रकार का दिशानिर्देश नहीं दिया गया. इस कारण बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने 50 प्रतिशत से अधिक विषयों में फेल होने के बाद भी एक ही पेपर की परीक्षा के लिए फॉर्म भरा है. परीक्षा नियंत्रक डॉ सुबालाल पासवान ने मंगलवार को इसको लेकर दिशा-निर्देश जारी किया है. कहा है कि वैसे छात्र जिनका किसी कारणवश परीक्षा फाॅर्म नहीं भरा जा सका है. वे अगले सत्र के विद्यार्थी के साथ अपना फाॅर्म भरेंगे. बता दें कि चार वर्षीय स्नातक कोर्स के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए 16 नवंबर से ही काॅलेजों में परीक्षा फाॅर्म भरा जा रहा है.

फाॅर्म में छात्रों को देना होगा पूरा ब्याेरा

विवि की ओर से परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर दिशा-निर्देश दिये गये हैं. इसके साथ ही एक फॉर्मेट भी जारी किया है. इसके अनुसार छात्रों को फाॅर्म के साथ ही फॉर्मेट में फेल, प्रमोटेड, एक्स या रेगुलर में से विकल्प चुनना होगा. परीक्षा फॉर्म में सत्र का भी उल्लेख करना होगा. काॅलेजों से बताया गया है कि त्रुटिपूर्ण परीक्षा फाॅर्म भरने वाले विद्यार्थियों को सूचना दी जायेगी. विभाग की ओर से उन्हें काॅलेज में आकर ससमय अपने फॉर्म में सुधार कर लेने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version