मछली कारोबारी के पुत्र ने फंदे से लटक कर दी जान
मछली कारोबारी के पुत्र ने फंदे से लटक कर दी जान
-मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग माई स्थान गली की घटना-पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
मुजफ्फरपुर.
मिठनपुरा थाना के रामबाग माईस्थान गली में किराये के मकान में रहने वाले मछली कारोबारी शीनोद साह के पुत्र सोनू कुमार (28) ने शुक्रवार को फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी है. घटना के समय वह घर में अकेला था. परिवार के सदस्य एक रिश्तेदार के शादी की सालगिरह में शामिल होने के लिए कन्हौली नाका के पास गए थे. देर शाम जब वह रिश्तेदार के यहां नहीं पहुंचा तो परिवार के सदस्यों ने सोनू के मोबाइल पर कॉल करना शुरू किया. कई बार फोन करने के बाद भी जब रिसीव नहीं हुआ तो परिवार के सदस्य भागे- भागे घर पर पहुंचे. मकान के तीसरे माले स्थित कमरा जहां सभी रहते थे उसका दरवाजा अंदर से बंद था. दरवाजा को तोड़ा गया तो साेनू फंदे से लटका हुआ था. इसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गयी. घटना की सूचना पर मिठनपुरा थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक सोनू मोतीझील स्थित एक कपड़ा की दुकान में काम करता था. उसने दो साल पहले प्रेम विवाह किया था. उसकी एक साल की बेटी भी है. आंख में खराबी होने के कारण वह पिछले 15 दिनों से छुट्टी पर था. शुक्रवार को उसके मौसा- मौसी की शादी की सालगिरह था. वह अपनी पत्नी, पिता, मां व बच्चों को मौसा के घर पर छोड़ दिया. पत्नी को कहा कि वह दाढ़ी बनवाकर आता है. घर पर आया और तीसरे फ्लोर स्थित कमरे में जाकर दुपट्टा का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. उसके कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो बल्ब जल रहा था. टीवी भी तेज साउंड में चल रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है