प्रतिनिधि, कांटी थाना क्षेत्र में नये साल को लेकर पुलिस ने पियक्कड़ को पकड़ने और शराब धंधेबाज पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाया. इसमें अलग-अलग जगहों से लगभग नौ लीटर देसी शराब के साथ पांच व्यक्ति को पकड़कर जेल भेजा गया. साथ ही 2000 लीटर अर्धनिर्मित शराब को नष्ट किया गया. थानाध्यक्ष सुधाकर पांडे ने बताया कि नये साल को देखते हुए एहतियातन पियक्कड़ और शराब कारोबारी को पकड़ने के लिए टीम बनाकर विशेष अभियान चलाया गया. दरोगा धनंजय कुमार सिंह, पुरुषोत्तम यादव, रजनीकांत, रामू रविदास, शिव शंकर सिंह, पूजा कुमारी,रजनीकांत, संतोष कुमार सिंह ने क्षेत्र के वीरपुर, साइन और ढेमहा में अभियान चलाया गया, जिसमें साइन निम चौक निवासी धर्मेंद्र कुमार, साइन छपरा देवानंद निवासी जय राम, अकुराहा खरगी निवासी नितेश पांडे, अकुराहा निवासी राजा राम और ढेमहा के मो इंताफ को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर प्राथमिकी दर्ज की गयी और न्यायिक हिरासत में भेज कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है