10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक कर्मी से छिनतई के पांच आरोपी हथियार के साथ गिरफ्तार

हत्था थाना क्षेत्र में तेपरी-समस्तीपुर रोड पर चार दिन पहले बंधन बैंक के कर्मी से हुई 1.70 लाख रुपये छिनतई के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है़ पुलिस ने मछहां चौर स्थित एक ईंट भट्ठा की घेराबंदी कर मामले के लाइनर सहित पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया.

हत्था थाना क्षेत्र में तेपरी-समस्तीपुर रोड पर 31 मई को की गयी थी लूटपाट आरोपियों के पास से पिस्तौल, गोली, मोबाइल, बाइक व रुपये बरामद प्रतिनिधि, सकरा हत्था थाना क्षेत्र में तेपरी-समस्तीपुर रोड पर चार दिन पहले बंधन बैंक के कर्मी से हुई 1.70 लाख रुपये छिनतई के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है़ पुलिस ने मछहां चौर स्थित एक ईंट भट्ठा की घेराबंदी कर मामले के लाइनर सहित पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. कार्रवाई की जानकारी सकरा एसडीपीओ-2 मनोज कुमार सिंह ने सोमवार की शाम सकरा एसडीपीओ कार्यालय में प्रेस वार्ता करके दी़ बताया कि 31 मई को बंधन बैंक के कर्मी राहुल कुमार से बाइक सवार तीन अपराधी बैग में रखे 1.70 लाख रुपये झपट कर फरार हो गये. पीड़ित के बयान पर हत्था थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. घटना के बाद एसडीपीओ-2 के निर्देश पर थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई की गयी, जिसमें टीम ने भट्ठा पर आपराधिक साजिश रचते पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों में महेशपुर गांव निवासी अमरजीत कुमार, मतलुपुर गांव निवासी मिंटू कुमार, पंकज कुमार, सुंदरपुर रतवारा गांव निवासी राम एकबाल एवं तेपरी निवासी घटना का लाइनर चंदन कुमार है. पुलिस ने अपराधियों के पास से दो पिस्तौल, चार गोली, छीनी गयी दो बाइक, 45 हजार सात सौ रुपये, पांच मोबाइल, चाकू व आधार कार्ड बरामद किया गया. पूछताछ में अपराधियों ने छिनतई में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है़ एसडीपीओ ने बताया कि अपराधियों पर केस दर्ज कर जेल भेजा जायेगा. पुलिस सभी का आपराधिक इतिहास जुटा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें