फाइनेंस कंपनी में लूटकांड का मुख्य आरोपित बकरिया सहित पांच गिरफ्तार
फाइनेंस कंपनी में लूटकांड का मुख्य आरोपित बकरिया सहित पांच गिरफ्तार
संवाददाता, पटना/मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र में एक फाइनेंस कंपनी में लूट में फरार आराेपित संतोष उर्फ बकरिया को पटना में गिरफ्तार किया गया है. एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि उसे सदर थाने के केस में जल्द ही रिमांड किया जायेगा. उस पर पटना के दुल्हिन बाजार, बिक्रम, धनरूआ व बिहटा और शेखपुरा जिले के बरबीघा में हुई बैंक लूट के कई मामले दर्ज है. पटना में पुलिस टीम ने बकरिया, उसकी पत्नी सहित पांच को पकड़ा है. वे दानापुर इलाके में डकैती की योजना बना रहे थे. इन लोगों के पास से पुलिस ने तीन पिस्टल, 15 कारतूस, पांच मोबाइल फोन, लूट के पैसे से खरीदी गयी बाइक, दो एटीएम कार्ड, दो राउटर और 47,500 रुपये बरामद किये हैं. पकड़े गये बदमाशों में संतोष कुमार उर्फ बकरिया के अलावा उसकी पत्नी दानापुर कैंट के कागजी मुहल्ला निवासी आरती कुमारी उर्फ बसमतिया, दानापुर के सुल्तानपुर निवासी पिंटू कुमार, सीतामढ़ी के बेलसंड के ठुमरा निवासी सुमित कुमार उर्फ राहुल और दानापुर के गोला रोड निवासी सागर राज शामिल हैं. गैंग के दो सदस्य पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार इसके पूर्व पटना पुलिस की टीम ने बकरिया गैंग के धनश्याम भारती और शत्रुघ्न कुमार को पकड़ा था. साथ ही पांच अगस्त को दुल्हिन बाजार में पीएनबी बैंक से लूट गये 20.48 लाख रुपये में से 2.28 लाख रुपये बरामद किये गये थे. घटना को धनश्याम, संतोष, उदय आदि ने मिल कर अंजाम दिया था. ये लोग जमीन का कारोबार करते थे लेकिन काफी पैसा बकाया होने के कारण दुल्हिन बाजार के पीएनबी बैंक में लूट की थी. पुलिस को संतोष उर्फ बकरिया की प्रेमिका के घर से लूटे गये पैसे मिले थे. प्रॉपर्टी डीलर मंटू शर्मा और उसके पिता की हत्या में भी शामिल है बकरिया संतोष उर्फ बकरिया व धनश्याम के गैंग ने इस साल जून से अगस्त तक बैंक लूट की पांच घटनाओं को अंजाम दिया था. खासबात यह है कि इन सभी जगहों पर एक ही तरीके से बैंक लूट को अंजाम दिया गया था. इसके कारण पुलिस समझ गयी थी कि इन सभी घटनाओं में एक ही गैंग का हाथ है. प्रॉपर्टी डीलर राजीव शर्मा उर्फ मंटू शर्मा और उसके पिता सुधीर शर्मा हत्याकांड में भी संतोष उर्फ बकरिया शामिल रहा है. इसके अलावा वैशाली जिले के सोनपुर में सोना लूटकांड, दीघा थाने की बाटा फैक्ट्री के सामने गोलीबारी व हत्या, दीघा टेंपो स्टैंड में फायरिंग व नीरज पासवान की हत्या में भी संतोष शामिल रहा है. गिरफ्तार पिंटू पूर्व में पश्चिम बंगाल के वर्धमान जेल में रह चुका है. वहां से इसने बैंक लूट की कई घटनाओं को अंजाम देने की योजना बनायी थी. यह पटना में खादिम शोरूम के मालिक के हत्याकांड में जेल जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है