उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में लूटपाट करने पहुंचे पांच अपराधी
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में लूटपाट करने पहुंचे पांच अपराधी
करेंसी चेस्ट का चाभी नहीं मिलने से बड़ी लूट की घटना होने से बची एफएसएल की टीम बैंक पहुंच कर अपराधियों का लिया फिंगरप्रिंट सीसीटीवी में कैद अपराधियों के हुलिया के आधार पर सत्यापन में जुटी संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के कच्ची- पक्की चौक स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के सुस्ता शाखा में मंगलवार की सुबह अपराधियों ने लूटपाट किया. दो बाइक से पहुंचे अपराधियों ने पिस्टल की नोक पर गार्ड को लेकर बैंक के अंदर दाखिल हुए. अंदर में मौजूद चार स्टाफ व तीन ग्राहक को बंधक बना लिया. अपराधी स्टाफ से करेंसी चेस्ट की चाभी मांगने लगा. कर्मियों ने कहा कि अभी मैनेजर व कैशियर नहीं पहुंचा है तो अपराधी खुद ही कार्यालय के सारे काउंटर की तलाशी लेने लगा. जब कैश नहीं मिला तो अपराधी बंधक बनाए गए दो कर्मियों से करीब चार हजार नकदी व मोबाइल फोन लूटकर भाग निकले. करेंसी चेस्ट नहीं खुलने से लूट की बड़ी घटना होते- होते टल गयी. लूट की घटना की सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित, नगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू विनिता सिन्हा, सदर थानेदार अस्मित कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे . घटना के समय मौजूद बैंक कर्मियों से पूछताछ किया . अपराधियों का सुराग लगाने के लिए बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की. इसमें अपराधियों की तस्वीर कैद मिली है. पुलिस बदमाशों को चिन्हित करके उनकी गिरफ्तारी में जुट गयी है. एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. साइंटिफिक तरीके से पुलिस अपराधियों का साक्ष्य इकट्ठा कर रही है.जानकारी के अनुसार, कच्ची- पक्की चौक स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक रोजाना की तरह मंगलवार की सुबह नौ बजे के आसपास खुली. साढ़े नौ बजे के बाद बैंक के कर्मियों का आना शुरू हो गया . इस बीच तीन से चार कस्टमर भी आ गए. बैंककर्मी राजू कुमार ने बताया कि सुबह 9: 51 बजे दो बाइक पर सवार पांच अपराधी बैंक में पहुंचे. सबसे पहले एक अपराधी मास्क लगाए हुए बैंक गेट से अंदर दाखिल होना चाहा.गेट पर मौजूद गार्ड ने अपराधी को मास्क हटाने के लिए कहा तो वह हल्का मास्क नीचे किया. फिर, मौका मिलते ही वह अपने कमर से पिस्टल निकाल लिया. गार्ड विरोध किया तो उसके ऊपर पिस्टल से बट से मारा, फिर उसको कब्जे में लेकर बैंक के अंदर दाखिल हुआ. उसके पीछे- पीछे दो और अपराधी अंदर दाखिल हो गए. सभी स्टाफ व कर्मियों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. करेंसी चेस्ट की चाबी मांगने लगा. कर्मी ने कहा कि अभी मैनेजर व कैशियर नहीं आया हुआ है. चाभी नहीं है, इसके बाद अपराधी खुद से ही सारे ड्रोल व काउंटर को खोलकर चाभी खोजने लगा. जब चाभी नहीं मिला तो अपराधी तो अपराधी कर्मी व ग्राहकों से ही लूटपाट करने लगा. करीब चार हजार नकदी व मोबाइल लूटकर मौके से फरार हो गए. बताया जाता है कि अपराधी लूटपाट करने के लिए कच्ची- पक्की की तरफ से आये थे. लूटपाट करने के बाद वह बैंक के बगल के रास्ते से फरार हो गए हैं. पुलिस अपराधियों के आने व भागने की दिशा में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.बयान:: उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में लूट की घटना हुई है. अपराधियों ने चार हजार रुपये बैंक के स्टाफ व ग्राहकों से लूटा है. गार्ड व बैंक के स्टाफ की समझदारी व सूझबूझ से करेंसी चेस्ट नहीं खुल पाया. इससे बड़ी लूट की घटना टल गयी है. इस घटना के आलोक में फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एफएसएल की टीम ने भी साक्ष्य इकट्ठा किया है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.विनिता सिन्हा, नगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है