राजेपुर में हाइवे पर लूटपाट करने वाले पांच अपराधी गिरफ्तार, पिस्टल व कट्टा बरामद

राजेपुर में हाइवे पर लूटपाट करने वाले पांच अपराधी गिरफ्तार, पिस्टल व कट्टा बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 1:27 AM
an image

– पिपरा असली गांव में आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए जुटे थे सभी शातिर – मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण में हाइवे पर दर्जनों लूट की वारदात को दिया था अंजाम संवाददाता, मुजफ्फरपुर साहेबगंज के राजेपुर ओपी की पुलिस ने हाइवे पर लूटपाट करने वाले गिरोह के पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पिपरा असली गांव में सभी अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग के लिए जुटे थे. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान साहेबगंज थाना के भलूई रसूल गांव निवासी राजेश कुमार, चमन कुमार , माधोपुर हजारी के अभिषेक कुमार, जगदीशपुर चकवा के करण कुमार और पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना के बथना पांडेय टोला निवासी सुधीर कुमार के रूप में की गयी है. इनके पास से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, छह कारतूस, लोहे का फाइटर दो, बाइक दो, मोबाइल पांच व पीतल का चाकू बरामद किया गया है. ये अपराधी मुजफ्फरपुर जिले के सरैया, देवरिया, साहेबगंज, मोतीपुर, बरुराज, कथैया और पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं. हाइवे पर राहगीरों को पिस्टल व चाकू का भय दिखाकर लूटपाट करता था. ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 12 अक्टूबर को साहेबगंज थाना क्षेत्र के बैरिया निवासी आशीष कुमार का बाइक सवार तीन अपराधियों ने झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया था. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष टीम का गठन किया गया था. इस बीच गुप्त सूचना मिली कि पिपरा असली गांव में सुनसान जगह पर काफी संख्या में अपराधी जुटे हुए हैं. सूचना के आलोक में सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन करके छापेमारी की गयी. इस दौरान मौके से पांच अपराधियों को दबोचा गया है. उसके पास से आशीष कुमार का लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद किया गया. पकड़ाए अपराधी राजेश , चुमन एवं करण का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Muzaffarpur News in Hindi : यहां मुजफ्फरपुर से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

Exit mobile version