पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार, 80 हजार रुपये व 15 एटीएम कार्ड बरामद
पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार, 80 हजार रुपये व 15 एटीएम कार्ड बरामद
कार सवार दो अपराधी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे दोनों की निशानदेही पर तीन अन्य अपराधियों को किया गया गिरफ्तार प्रतिनिधि, सरैया राजेपुर ओपी पुलिस द्वारा साइबर क्राइम से जुड़े पांच अंतरजिला अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. मामले को लेकर एसडीपीओ सरैया कुमार चन्दन ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी़ बताया कि राजेपुर ओपी पुलिस को 27 सितम्बर को बिंदुरिया चौक पर साइबर क्राइम से जुड़े कार सवार दो व्यक्ति के खड़े होने की सूचना मिली. इसके बाद ओपी प्रभारी राधेश्याम ने घेराबंदी कर दोनों अपराधियों को 80 हजार नगद के साथ गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों की पहचान राजेपुर ओपी क्षेत्र के मौना निवासी मो नाजीम हुसैन व मंगुराहां निवासी अजय कुमार राम के रूप में हुई. पूछताछ में दोनों ने अपने तीन अन्य साथियों के नाम बताये. इसके आधार पर पुलिस ने राजेपुर ओपी थाना क्षेत्र के बंगरा फिरोज निवासी मनीष कुमार महतो और सूरज पासवान तथा पूर्वी चंपारण जिला के मेहसी थाना क्षेत्र के डगराहां गांव निवासी राजा बाबू को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि हमलोग ठगी की राशि में से कमीशन की राशि काट कर सरगना को भेजते हैं. साथ ही एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार साइबर क्राइम के सदस्यों से पूछताछ कर सरगना का पता करने को लेकर एक टीम का गठन किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 80 हजार रुपये नगद, विभिन्न बैंक के 15 एटीएम कार्ड, चार मोबाइल, दो आधार कार्ड, दो पैन कार्ड, चेक बुक व एक कार जब्त किया गया है. गिरफ्तार सभी अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. गिरफ्तार पांचों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है