सोनपुर में 26 से पांच दिवसीय व्यापार मेला
एमएसएमइ मंत्रालय के निर्देशानुसार उद्योग विभाग सोनपुर मेला में 26 से 30 नवंबर तक पांच दिवसीय प्रदर्शनी सह व्यापार मेला लगायेगा.
मुजफ्फरपुर. एमएसएमइ मंत्रालय के निर्देशानुसार उद्योग विभाग सोनपुर मेला में 26 से 30 नवंबर तक पांच दिवसीय प्रदर्शनी सह व्यापार मेला लगायेगा. कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में कार्य करने वाले परंपरागत कारीगरों व शिल्पकारों को तकनीकी, आर्थिक व मार्केटिंग के दृष्टिकोण से सृदृढ़ करना है. इस प्रदर्शनी में योजना से जुड़े बैंक, राष्ट्रीय लघु उद्योग संघ, खादी व ग्रामोद्योग आयोग, जनसेवा केंद्र व रेलवे मंत्रालय अपने विभाग की योजनाओं और सुविधाओं की विस्तार से जानकारी देंगे. पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ लेने के लिए नये अभ्यर्थी जनसेवा केंद्र के स्टॉल पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं. मेले का उद्घाटन मंगलवार को सोनपुर डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर बीबी सूद करेंगे. यह जानकारी एमएसएमइ विकास कार्यालय के सहायक निदेशक अतुल मिश्र ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है