निजी क्लिनिक के उद्घाटन के समय पांच दर्जन लोगों को लगा करेंट

बनघारा शंकर चौक के समीप रविवार को एक निजी क्लिनिक के उद्घाटन के दौरान करीब पांच दर्जन से अधिक लोगो को करंट लगने से अफरातफरी मच गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 10:19 PM

हनुमान अराधना की झांकी देख रहे लोग चपेट में आये, अफरातफरी मची मीनापुर: बनघारा शंकर चौक के समीप रविवार को एक निजी क्लिनिक के उद्घाटन के दौरान करीब पांच दर्जन से अधिक लोगो को करंट लगने से अफरातफरी मच गयी. रविवार की शाम बारिश के कारण लोगो का शरीर भिंग गया था.निजी क्लिनिक के उद्घाटन के मौके पर हनुमान अराधना का भी आयेजन किया गया था. हनुमान अराधना का झांकी चल रहा था. इसी बीच शॉट सर्किट के कारण लोग करंट की चपेट मे आ गये.जिस क्लिनिक का उद्घाटन होना था, उसको अंदर से बंद कर लिया गया था. नतिजतन बाहर खड़े लोग करंट की चपेट मे आ गये.टेंगरारी के मुखिया अभिषेक कुमार, धर्मेंद्र भगत सहित पांच दर्जन लोगो को करंट का झटका लगा है.घोसौत के मुखिया अखिलेश राम ने उद्घाटन मे लापरवाही को लेकर नाराजगी जतायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version