पांच दर्जन प्राचार्यों ने की खराब भोजन शिकायत, एजेंसी से स्पष्टीकरण
घटिया माध्यह्न भोजन परोसने को लेकर प्रखंड के पांच दर्जन से ज्यादा स्कूलों के प्राचार्य ने बीइओ से शिकायत की है. इसमें प्राचार्यों ने कहा है कि एजेंसी द्वारा दिये जा रहे भोजन को बच्चे खाने से परहेज कर रहे हैं.
बोचहा, प्रतिनिधि घटिया माध्यह्न भोजन परोसने को लेकर प्रखंड के पांच दर्जन से ज्यादा स्कूलों के प्राचार्य ने बीइओ से शिकायत की है. इसमें प्राचार्यों ने कहा है कि एजेंसी द्वारा दिये जा रहे भोजन को बच्चे खाने से परहेज कर रहे हैं. ज्यादातर स्कूलों में भोजन फेंका जा रहा है. मामले को लेकर डीपीओ सह बोचहां बीइओ सैफुर रहमान ने बताया कि बीते दो माह से एजेंसी द्वारा प्रखंड के 177 स्कूलों में माध्यह्न भोजन परोसा जा रहा है. लेकिन एजेंसी द्वारा गुणवत्तापूर्ण भोजन नहीं दिया जा रहा है़ इसकी शिकायत मिल रही थी. 50 से ज्यादा स्कूलों के प्राचार्य ने लिखित और दर्जनभर प्राचार्यों ने मौखिक शिकायत की है. सभी ने मानक के विपरीत भोजन उपलब्ध कराने की बात कही है. शिकायत के आधार पर आधा दर्जन स्कूलों में जांच भी की गयी, जिसमें आरोप सत्य पाया गया. इसकी वरीय अधिकारियों को जानकारी दी गयी है. वहीं एजेंसी से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है. जांच में आरोप सत्य पाया, बीइओ ने मांगा जवाब एजेंसी के मैदापुर स्थित किचेन शेड में घटिया चावल को मशीन से फ्रेश करने की शिकायत पर बीइओ ने जांच करायी़ इसमें एजेंसी द्वारा दिये गये जवाब के आधार पर बीइओ ने उससे स्पष्टीकरण की मांग की है़ बीइओ ने एजेंसी से पूछा है कि माध्यह्न भोजन का प्रभार लेने के दो दिनों के अंदर सभी स्कूलों से चावल का उठाव करना था. लेकिन दो माह बाद भी 177 स्कूलों में से मात्र 20 स्कूलों से चावल का उठाव किया गया है. शेष स्कूलों में किस कारण नहीं उठाया गया, इसकी जानकारी मांगी है. वहीं उचित जवाब नहीं मिलने पर ठोस कार्रवाई की चेतावनी दी है. वहीं घटिया चावल को फ्रेश करने के मामले में बोचहां की बीआरपी अंजलि कुमारी से भी स्पष्टीकरण की मांग की गयी है, जिसमें बीआरपी पर एजेंसी से मिलीभगत कर सरकारी राशि का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए जवाब मांगा गया है. वहीं बीइओ ने बीआरपी के खिलाफ भी वरीय अधिकारियों से शिकायत की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है